कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने बताया कि राज्य आनंद सस्थान, अध्यात्म विभाग के द्वारा कुछ चयनित अंतर्राष्ट्रीय दिवसों का आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जाता है। इस तारतम्य में 5 जून को ’विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया जाना है। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस’ पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन जैसे सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सभी सावधानियों का ध्यान रखते हुए गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि ’विश्व पर्यावरण दिवस’ के उद्देश्यों के प्रति जागरूकता अभियान एवं उनके प्रचार-प्रसार के लिए ऑनलाइन पोस्टर, बैनर, स्लाइड, पर्चे इत्यादि का उपयोग किया जा सकता है। 5 जून ’विश्व पर्यावरण दिवस’ पर दोपहर 12 बजे से ZOOM APP पर ’जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण’ विषय विष्णु कुमार सिंगौर ’जिला संपर्क व्यक्ति’ अध्यात्म विभाग मो.नं. 9424398728 के संयोजन में परिचर्चा आयोजित की जाएगी। इच्छुक पर्यावरणविद्, विद्यार्थी, स्वैच्छिक संस्थाएं युवा वर्ग, काउंसलर, समाजसेवी, मोटिवेशनल स्पीकर्स, शिक्षाविद, विचारक, बुद्धिजीवी वर्ग चर्चा में ऑनलाइन सहभागी बन सकते हैं।
