विश्वपर्यावरणदिवस पर श्री सच्चा पंचमुखी हनुमान मंदिर, कुम्भस्थल महाराजपुर,मण्डला में मां नर्मदा सामाजिक सेवा न्यास बैनर तले देववृक्ष त्रिवेणी जिसमें पीपल,तुलसी,बरगद के 51-51 वृक्ष,तथा अन्य छायादार,फलदार,फूलदार पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मण्डला, ग्राम पंचायत बिनेका, तथा ग्राम पंचायत जहरमऊ जनपद पंचायत नैनपुर में भी यह पुनीत वृक्षारोपण का कार्य संपन्न हुआ। कार्यक्रम में में मेरे साथ माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मरावी,माननीय सुरेंद्र मणि जी भाई साहब, आनंद ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत, जिला प्रशासन की उपस्थिति रही।

पं.शैलेश मिश्रा उपाध्यक्ष जिला पंचायत मण्डला आपसे अपील करता हूं कि अपनी धरा को बचाने के लिए पौधरोपण करें। धरती का तेज़ी से तापमान बढ़ रहा है,उसके कारण हमें अनेक प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ेगा। इसलिए प्रकृति से हम उतना ही लें, जितने कि वह स्वयं पूर्ति कर सके। साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए।
घुघरी जनपद के ग्राम छिवलाटोला के पोषक ग्राम जिगरघटा में तुलसी का पौधा 5 घरों में रोपित कर तुलसी माता का पूजन किया

पर्यावरण_दिवस पर आज आजीविका मिशन के तत्वावधान में क्षेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा एवं कृषि सभापति जिला पंचायत मण्डला श्रीर नीरज मरकाम द्वारा घुघरी जनपद के ग्राम छिवलाटोला के पोषक ग्राम जिगरघटा में तुलसी का पौधा 5 घरों में रोपित कर तुलसी माता का पूजन किया पौधों के संरक्षण के लिए घर वालो को ही कहा गया एवं तुलसी के पौधे के लगाने के लाभ बताते हुये अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प दिलाया। आजीविका मिशन द्वारा गाँव मे घर घर तुलसी पौधे रोपित किये जा रहे है और मास्क भी वितरित किये जा है ।इस अवसर पर जिला सह कार्यालय प्रभारी भाजयुमो जिला मण्डला दीपक नामदेव, आयुष अग्रवाल सीईओ जनपद पंचायत घुघरी, आनंद सिंह चौहान एसडीओ जनपद पंचायत घुघरी, दीपक बाजपेयी ब्लॉक समन्वयक आजीविका मिशन घुघरी , नमिता कछवाहा आजीविका मिशन, जनपद के कर्मचारी सहित आजीविका मिशन के कर्मचारी एवं ग्रामीण जंन उपस्थित रहे।