स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करना अपने जीवन शैली में शामिल करेंः फग्गन सिंह कुलस्ते

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोटिया राज्यसभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के विषयों पर की चर्चा।

मंडला विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न व्यापारी गण समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों के साथ हुई वीडियो कान्फ्रेंस में, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि, कोरोना महामारी के संकट के कारण देश की कमजोर होती अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का आव्हान किया है, इस संकल्प को पूरा करने आर्थिक पैकेज के रूप में 20 लाख करोड़ की राशि की व्यवस्था देश की जनता के लिए दी गई है। वर्तमान वैश्विक महामारी के कारण देश, विदेश में रोजगार का संकट खड़ा हो गया है,इसलिए देश की आर्थिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर छोटे छोटे उद्यमी कुटीर उद्योग छोटे व्यापारी और पढ़े-लिखे नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार स्थापित करने का अवसर देकर ही अर्थव्यवस्था को पटरी में लाया जा सकता है केंद्र सरकार ने बैंकों के माध्यम से बिना ब्याज का 1 वर्ष का ऋण देने की व्यवस्था की है ताकि हर वर्ग का नागरिक अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर उसे बढ़ावा देने का कार्य हमें करना होगा स्वदेशी निर्मित उपयोग की वस्तुओं पर हमें लगाव होना चाहिए और अपने देश में या अपने आसपास बनी हमारी जरूरतों की चीजों के प्रति हमें गौरव करना होगा, जिससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिल सके।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोटिया ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष में हुए निर्णय को आजाद भारत की सबसे बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धियां बताते हुए कहा कि जिस वैचारिक क्रांति को लेकर जन संघ का गठन कर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते हुए लोगों ने अपना शीर्ष बलिदान दिया था मोदी सरकार ने धारा 370 जैसे काले कानून को हटाकर जम्मू कश्मीर में विकास की नई इबारत लिखी संपूर्ण जम्मू कश्मीर में पूरे शान के साथ तिरंगा फहराया जा रहा है, देश की सार्वभौमिकता के लिए भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्यअयोध्या में प्रारंभ है। मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय को रोकने के लिए तीन तलाक के कानून में परिवर्तन कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान किया, उन्होंने कहा नागरिक संशोधन बिल आने से विदेशों में रह रहे अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विकास का रास्ता खुला है, श्री गोटिया ने कहा कोरोना महामारी के कारण हमारे जीवन शैली में अनेक परिवर्तन आए हैं देश में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इस आर्थिक मंदी को उबारने के लिए देश की सकल जीडीपी का 10 प्रतिशत अर्थात 20 लाख करोड़ का पैकेज देकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम करने का आवाहन किया है ताकि हर वर्ग का व्यक्ति स्वयं का रोजगार स्थापित करें। हमें लोकल के प्रति वोकल उत्पाद को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना होगा वीडियो कांफ्रेंस में राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हमें निरंतर प्रयास करते रहना है।हम सभी को स्वरोजगार कृषि कार्य और दैनिक जरूरत की चीजों का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में आत्मनिर्भर बनना है, विदेशी चीजों के उपयोग की आदत छोड़कर अपने देश में बने सामानों का उपयोग करें ताकि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत बन सके, उन्होंने आव्हान किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित करें। वीडियो कांफ्रेंस भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार वार्ता समिति के प्रभारी राजेश जैन जय दत्त झा विवेक अग्निहोत्री उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here