एसोसिएशन की मदद से बारहवीं की परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न हुई


जिले के 76 परीक्षा केंद्रों में 12वीं कक्षा की परीक्षा निर्विघ्न संपन्न हुई। परीक्षा की शुरुआत में कोरोना संक्रमण से बच्चों एवं पर्यवेक्षकों की सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन बहुत चिंतित रहा। कुछ अभिभावकों एवं विद्वानों ने संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए इस परीक्षा का विरोध भी किया, किंतु परीक्षा की अनिवार्यता को देखते हुए शासन को 12वीं की परीक्षा लेने का निर्णय करना ही पड़ा।

एसोसिएशन ने किया जिला प्रशासन को सहयोग बाहर से आने वाले मजदूरों से संक्रमण के लक्षण मिलने के बाद 12वीं की परीक्षा को संक्रमण मुक्त रखना जिला प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। ऐसे में ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंगौर ने जिला कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया से मिलकर एसोसिएशन के शिक्षकों को परीक्षा केंद्रों में निःशुल्क कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने की अनुमति देने का अनुरोध किया। जिला कलेक्टर की सहमति उपरांत सहायक आयुक्त विजय तेकाम द्वारा जिले के सभी 76 परीक्षा केंद्रों में एसोसिएशन के 152 शिक्षकों को परीक्षा कोरोना वारियर्स के रूप में नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया और एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष डी के सिंगौर को कोरोना वारियर्स का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया।

 एसोसिएशन द्वारा सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स, कैप आदि का वितरण

 ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के  कोरोना वारियर्स द्वारा सभी 76 परीक्षा केंद्रों में 1 घंटे पूर्व पहुंचकर परीक्षा केंद्र में आने वाले सभी परीक्षार्थियों एवं कर्मचारियों का हाथ, पेन, कंपास आदि सैनिटाइजर करा कर अपनी ओर से निःशुल्क मास्क, कैप, ग्लबस आदि का वितरित किया गया। कोरोना वारियर्स ने अपनी पूरी लगन और निष्ठा से 4 घंटे परीक्षा केंद्रों में रहकर अपने दायित्व का निर्वहन किया साथ ही कई परीक्षा केंद्रों में दोनों पाली की परीक्षा में कोरोना वारियर्स ने इमानदारी से अपना फर्ज निभाया। 

 कक्षों के सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंस का रखा ध्यान-

 एसोसिएशन के परीक्षा कोरोना वारियर्स द्वारा एक दिन पूर्व ही परीक्षा केंद्रों के कक्षों, बरामदा और  यूरिनल आदि का सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से छिड़काव कर सैनिटाइज कराया गया तथा हर पेपर के बाद दूसरी पाली या अगले दिन के लिए परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज कर तैयार रखा गया। परीक्षा कोरोना वारियर्स की सजगता से जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र से सोशल डिस्टेंस के किसी भी प्रकार से उल्लंघन होने तथा बिना मास्क या सैनिटाइज के किसी को भी केंद्र में प्रवेश देने की कोई खबर सामने नहीं आई। जिले के निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को भी परीक्षा कक्षों में जाने से पहले इन कोरोना वारियर्स द्वारा सैनिटाइज कराकर, थर्मल स्क्रीन कर मास्क वितरण किया गया। *अधिकारियों एवं केंद्र अध्यक्षों ने की एसोसिएशन की सराहना* एसोसिएशन के कोरोना वारियर्स को बिना किसी मानदेय के पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करते देखकर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटेल ने एसोसिएशन के कार्यों की काफी सराहना की। केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष ने कोरोना वारियर्स के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परीक्षा से पहले वायरस से संक्रमण का काफी डर लग रहा था, लेकिन कोरोना वारियर्स की सतर्कता से परीक्षा केंद्र में संक्रमण के भय से मुक्त वातावरण  बन गया और परीक्षार्थी एवं पर्यवेक्षक सभी निश्चिंत होकर परीक्षा संपन्न करा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here