बाल श्रम के साथ उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

0 views

कटरा क्षेत्र में अनुसंधान एवं विस्तार व्रत जबलपुर की पौधशाला का कारनाम

मंडला जिला मुख्यालय के कटरा क्षेत्र में अनुसंधान एवं विस्तार व्रत जबलपुर की पौधशाला है जहां से पूरे मंडला जिले के साथ ही दूसरे जिलों में भी पौधे वृक्षारोपण के लिए ले जाए जाते हैं और बरसात के शुरुआती सीजन में यह काम मजदूरों के माध्यम से कराया जाता है काम तो तय समय पर शुरू हो चुका है लेकिन यहां लापरवाहीयों का वह आलम है कि ऐसा लगता ही नहीं यह काम सरकारी देखरेख में हो रहा है यहां पर पेड़ पौधे उठाने का काम उन बाल श्रमिकों से करवाया जा रहा है जो आठवीं और दसवीं के छात्र हैं वह भी कटरा रोपणी के कर्मचारियों और टिकरिया क्षेत्र के एक वनरक्षक की नाक के नीचे जिन्होंने यह भी नहीं समझा कि कोरोना काल में बच्चों और बुजुर्गों को खास सावधानियां रखने की जरूरत है और वे अपने सामने ही बाल श्रम को बढ़ावा देते रहे

बाल श्रम के साथ उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जब हमने वनरक्षक मधुराज पट्टा से बात की तो उनका कहना था कि इन बच्चों के घर में कोई काम काज करने वाला नहीं है ऐसे में अगर यह काम कर रहे हैं तो इसमें बुरा क्या है वही यहाँ पर लगातार ही करीब 50 मजदूर काम कर रहे हैं जिनमें से बहुत कम मजदूरों के द्वारा ही मास्क लगाए गए हैं और सरकारी कर्मचारियों के सामने ही बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के यह असुरक्षा के बीच लगातार मजदूरी कर रहे हैं जिन्हें ना तो कोई समझाने वाला और ना ही कोई रोकने वाला नजर आया इसी दौरान इस रोपनी में सामाजिक कार्यकर्ता अनीता सोनगोत्रा पहुंची जो आई तो थी पौधे खरीदने लेकिन यहां बाल श्रम के साथ ही जो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का नजारा उन्होंने देखा तो वे अपने आप को रोक नहीं पाए और बच्चों से बात करने के साथ ही श्रम विभाग के अधिकारी से उन्होंने संपर्क करने को कहा ।हालांकि हमारे द्वारा बाल श्रम होते देख लगातार श्रम विभाग के अधिकारी जितेंद्र मेश्राम को फोन लगाया गया लेकिन नवागत कलेक्टर की जॉइनिंग मैं कलेक्ट्रेट गए श्रम विभाग के अधिकारी द्वारा करीब 1 घंटे बाद हमें यह जानकारी दी गई यह कलेक्ट्रेट में है ऐसे में समझा जा सकता है कि जिन जिम्मेदारों के ऊपर जिम्मेदारी है कानूनों के पालन कराने की जब वही नियमों और कानूनों को धता बताकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के साथ ही बाल श्रम को बढ़ावा देने का काम करें ऐसे में सरकारी योजनाएं कहां जाकर फेल हो जाती हैं यह आसानी से समझा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here