राजस्व अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें – हर्षिका सिंह

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि बंटवारा, सीमांकन एवं नामांतरण आदि के प्रकरणों को मिशन मोड पर निराकृत किया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि 6 माह से अधिक का कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। राजस्व अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाए। राजस्व अधिकारी शासन के नियम निर्देशों का गंभीरता से अध्ययन करें। राजस्व अधिकारी अपने अधीनस्थ न्यायालयों पर लंबित प्रकरणों की भी मॉनीटरिंग कर उनका भी समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े प्रकरणों के लिए मोबाईल कोर्ट लगाई जाए। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देशित किया कि प्रकरणों को हर स्तर पर अटेंड किया जाए। विभाग द्वारा जनसामान्य को दी जाने वाली सेवाएं प्राथमिकता से प्रदान की जाए। प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरणों को मानवीयता के आधार पर निराकृत करते हुए प्रभावित को पात्रतानुसार जल्द से जल्द राहत दिलाई जाए। किसान कल्याण निधि की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गलत खातों को 1 सप्ताह में ठीक कराया जाए। सभी एसडीएम इस कार्य की मॉनिटरिंग करते हुए दैनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। बैठक में वनाधिकार दावों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि दावों का सकारात्मक रूख अपनाते हुए नियमानुसार निराकरण किया जाए। उन्होने निर्देशित किया कि बारिश को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग आपस में सतत् संपर्क में रहें। बांध से पानी छोड़ने की जानकारी प्रभावित क्षेत्रों में समय रहते दी जाए। संवेदनशील क्षेत्रों का एसडीएम एवं तहसीलदार स्वयं निरीक्षण करते हुए राहत कार्यों की तैयारी की समीक्षा करें। पुल, पुलियों पर सावधानी संबंधी बोर्ड लगाई जाए। शासकीय भवनों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराया जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर रेत के अवैध उत्खनन के विरूद्ध अभियान संचालित करें। इसी प्रकार अवैध शराब पर भी सख्त कार्यवाही करें। एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की भी मॉनीटरिंग करें। उच्च न्यायालय में जल रहे प्रकरणों पर समय-सीमा पर जवाब प्रस्तुत किया जाए। बैठक में खाद्यान्न वितरण, गरीब कल्याण योजना, किसान कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन आदि की भी समीक्षा की गई।

सुरक्षा के मानकों का पालन कराएं

                              बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। कोरोना पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतना जरूरी है। बाजारों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों को स्वयं मॉस्क लगाने तथा ग्राहकों से लगवाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए राजस्व अधिकारी जरूरी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी एसडीएम दुकानदारों की बैठक लेकर सुरक्षा के मानकों का पालन कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार बैंक में होने वाली भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बनवाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here