एसोसिएशन के प्रयास से संविदा शिक्षक बने सहायक अध्यापक

विगत दिनों ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के लगातार प्रयास के परिणाम स्वरुप आखिरकार जिला पंचायत मंडला द्वारा जिले के 21 संविदा शिक्षक वर्ग 3 का सहायक अध्यापक पद में संविलियन का आदेश जारी किया गया। ज्ञात होवे कि विगत लगभग एक वर्ष से संविदा शिक्षक वर्ग 3 के शिक्षक अल्प मानदेय पर कार्य करते हुए अपने संविलियन की मांग करते रहे। ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा भी समय-समय पर सहायक आयुक्त मंडला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंडला को ज्ञापन सौंपकर इन संविदा शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन की मांग की जाती रही। संविलियन में हो रही देरी से इन संविदा शिक्षकों का परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। आखिर काफी इंतजार के बाद ही सही अल्प मानदेयभोगी संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग  के नियमित वेतनमान पर संविलियन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डी के सिंगौर एवं जिला अध्यक्ष रवींद्र चौरसिया ने संविदा शिक्षकों के अध्यापक संवर्ग में संविलियन के आदेश पर खुशी जाहिर की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिले के अधिकारी श्रीमती तन्वी हुड्डा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंडला एवं विजय तेकाम सहायक आयुक्त मंडला को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए से 12 वर्ष पूर्ण कर चुके क्रमोन्नति से वंचित प्राथमिक शिक्षकों को शीघ्र क्रमोन्नति देने की मांग की। जिला पंचायत मंडला द्वारा संविदा शिक्षक कुमारी आदित्य तिवारी- प्राथमिक शाला बाजार टोला, श्रीमती चंद्रकला सिंगौर- प्राथमिक शाला मंगलगंज, श्रीमती गीता वरकडे- प्राथमिक शाला धनवाही बीजाडांडी, श्रीमती फुलिया परते- प्राथमिक शाला चांदा टोला,  दिलीप कुमार हरदहा- उच्च प्राथमिक शाला मासूल टोला कचनारी, संदीप कुमार पूषाम- नवीन माध्यमिक शाला महली, श्रीमती ममता धुर्वे- प्राथमिक शाला महली, केश लाल पंद्राम- नवीन प्राथमिक शाला भोई टोला,  सुनील कुमार चंद्रोल- प्राथमिक शाला झिगरा घाट, चौबे लाल भंवरे- प्राथमिक शाला सेटेलाइट द्वाही टोला, प्रवीण कुमार झारिया- प्राथमिक शाला बाकलटोला,  राजेश प्रसाद पांडे- प्राथमिक शाला डूंगरिया, रमेश प्रसाद धुर्वे- प्राथमिक शाला खडदेवरी, मोहम्मद सैफ कुरेशी- कन्या प्राथमिक आश्रम पिंडरई, कु प्रियंका खुरसेंगा- प्राथमिक शाला हाथीतारा, हीरा लाल साहू- प्राथमिक शाला चुटका टोला, पुन्नू यादव- प्राथमिक शाला काटीगाइन, वासु मणि शुक्ला- बालक माध्यमिक शाला माधोपुर, दयाल राम तेकाम- प्राथमिक शाला पकरी टोला निवास, ओमप्रकाश तेकाम- प्राथमिक शाला जलधरा को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजीव सोनी, जिला प्रभारी नंदकिशोर कटारे एवं समस्त ब्लाक अध्यक्षों ने नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here