अभाविप ने चलाया स्वच्छता अभियान
सिवनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शनिवार के दिन मठ मंदिर घाट में एस एफ एस के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें एस एफ एस प्रमुख रितिक तिवारी ने बातया कि शहर को सुदंर बनाये रखने के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है व नगर मंत्री लीना शुक्ला ने बताया की अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा निंरतर सफाई अभियान , वृक्षारोपण आदि जैसे कार्यक्रमों की सहायता से शहर को सुंदर बनाये रखने का प्रयास करते रहे है मौके पर सिवनी जिले के जिला संगठन मंत्री देवीं सिंह , नगर अध्यक्ष आकाश डेहेरिया , उपाध्यक्ष शुभम पाठक , श्वेता रॉय , नगर मंत्री लीना शुक्ला , सह मंत्री निखिलेश कुल्हाड़े , समर्थ सहाफल , छात्रा प्रमुख नेहा कश्यप ,कला मंच प्रमुख खुशी सेंगर , तकनीकी प्रमुख निंकुज शिखरें , एन एस एस प्रमुख रितिक गोयल , विघालय सह प्रमुख अंकुश वैश , स्टडी सरकल प्रमुख जितेन्द्र कावरें , पीजी कॉलेज अध्यक्ष आशाराम सतनामी , नगर कार्यलाय मंत्री कुनाल यादव , नगर कार्यकारणी सदस्य तनिश शर्मा , अंकुश यादव , अंकित मिश्रा एवं कार्यकर्ता साक्षी ठाकुर सोनू रजक उपस्थित रहे।