विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मंडला फोटोग्राफर एसोशियेशन के द्वारा प्रतिवर्ष विभीन्न कार्यक्रम किये जाते रहे है लेकिन इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी के चलते कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया लेकिन शहर के छायाकारों के प्रतिष्ठान में जाकर फोटोग्राफरों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण किया गया । विगत वर्ष संगठन के द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं छायाकारों का सम्मान किया गया था इस वर्ष मण्डला फोटोग्राफर संघ द्वारा सुबह के समय सीनियर फोटोग्राफरों का संम्मान कर बधाई दी गई इसके साथ ही एम पी ए के सदस्यों द्वारा शहर के छायाकारों के प्रतिष्ठान में जाकर छायाकारों को कोरोनो से बचाव के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण कर वर्ल्ड फोटोग्राफर डे की बधाई दी और साथ ही कोविड 19 से सावधान रहते हुए कार्य करने को कहा और सोशल डिस्टेंश के साथ फोटोग्राफी एवं भीड़ न लगाने की अपील की इस अवसर पर मण्डला फोटोग्राफर एशोसियेशन के संरक्षक चंद्रेश खरे,अध्यक्ष संतोष तिवारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे .