शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
मोहर्रम के संबंध में अपर कलेक्टर मीना मसराम एवं एडीशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए त्यौहारों के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मोहर्रम पर अलावा, लंगर आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार न ताजिया निकाली जाएंगी और न ही सफर किया जाएगा। पर्व को सांकेतिक रूप से घरों में ही मनाया जाएगा। बैठक में सभी लोगों से मॉस्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की गई। बैठक में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी तथा मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।