अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध मण्डला पुलिस की कार्यवाही, थाना घुघरी पर ट्रेक्टर मालिक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर ट्रेक्टर मय अवैध रेत के किया जप्त

पंजीबद्ध अपराधः- थाना घुघरी का अपराध क्र. 89/2020 धारा 379, 109 भादवि ।

गिरफ्तार आरोपी- वाहन चालक निलेश पिता रामसिंह कुशराम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लाटो, थाना घुघरी

फरार आरोपी वाहन मालिक जयसिंह कुशराम पिता प्रेमलाल कुसराम निवासी बरवानी, घुघरी

घटना का विवरणः- मण्डला जिले में अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध मण्डला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है । मण्डला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से लगाम लगाते हुये लगातार कार्यवाहियां की जा रही है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 25.08.2020 को थाना प्रभारी घुघरी निरीक्षक अशोक कुमार मरावी द्वारा अपनी टीम के साथ एक बिना नंबर के नीले रंग की ट्रेक्टर ट्राली जिसमे अवैध रेत भरी हुई थी को पकड़ा गया तथा वाहन चालक निलेश पिता रामसिंह कुशराम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लाटो थाना घुघरी से रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगे गये । वाहन चालक द्वारा रेत परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये तथा वाहन मालिक जयसिंह कुशराम पिता प्रेमलाल कुसराम निवासी बरवानी, घुघरी के कहने पर अवैध रुप से रेत का परिवहन करना बताया गया । बिना अनुमति अवैध रुप से रेत का परिवहन करना पाये जाने पर थाना घुघरी पुलिस द्वारा ट्रेक्टर को मय रेत के जप्त कर वाहन चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध थाना घुघरी पर अपराध क्र . 89/2020 धारा 379,109 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है । थाना घुघरी पुलिस द्वारा आरोपी वाहन चालक नीलेश कुमार कुशराम निवासी लाटो से वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है तथा प्रकरण के अन्य आरोपी वाहन स्वामी जयसिंह कुशराम की तलाश की जा रही है ।
सराहनीय भुमिकाः- उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक कुंदन मानेश्वर , सैनिक 83 दानसाय , सैनिक 9743 पवन की विशेष भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here