ग्रामीण अंचल में बच्चों के बीच मनाया मण्डला पुलिस ने शिक्षक दिवस,
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्तमान में स्कूलों में सामान्य कक्षाएं बंद है तथा अधिकांश स्कूलों में आनलाईन माध्यमों से पढ़ाई की जा रही है । जिला मण्डला के सुदूर आदिवासी अंचलों में पढने वाले छोटे बच्चे आनलाईन पढ़ाई जैसी सुविधाए उपलब्ध नहीं होने से अपना अधिकांश समय खेलकूद में ही व्यतित कर रहें हैं । दिनांक 05.09.2020 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी टाटरी उनि ओमेश्वर ठाकरे तथा चौकी स्टाफ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे बच्चों के बीच जाकर शिक्षक दिवस मनाया गया । मण्डला पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत बालाघाट जिले की सीमा से लगे ग्राम भरवेली में जाकर वंहा के ग्रामीण बच्चों को खेल खेल में पढ़ाई से जोडें रखने के उद्देश्य से बच्चों में विभिन्न रोचक शिक्षाप्रद चार्ट और पाठ्य सामग्रियों का वितरण उनके परिजनों के साथ मिलकर किया गया । चौकी टाटरी पुलिस नें ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव के बच्चों में शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष रुप से मिड डे मिल का वितरण भी करवाया गया । मण्डला पुलिस द्वारा नियमित रुप से सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत जिले के विभिन्न सूदुर ग्रामीण क्षेत्रों में इसी प्रकार जागरुकता और आमजनता को पुलिस से जोड़ने के लिये कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं ।