पुरानी पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति को लेकर ट्वेटा ने किया आंदोलन का ऐलान

0 views

30 सितंबर को मंडला ब्लाक से ट्वेटा के प्रांताध्यक्ष करेंगे शंखनाद*ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने  पुरानी पेंशन और शिक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति नियमों में शिथिलता की दो सूत्रीय मांगों को लेकर *ब्लाकवार सतत् धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन* कार्यक्रम  का एलान किया है। ज्ञात हो वे कि सरकार ने 2005 के बाद के सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद करके नेशनल पेंशन स्कीम  से पेंशन देने की योजना चालू की है। जिसके बाद से वर्तमान में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को 1000 से 2000 रूपए मासिक पेंशन मिल रही है। विगत दिनों अखबारों में छपी खबरों के अनुसार पडरौना में सेवानिवृत्त शिक्षक का अंतिम वेतन ₹70000 होने के बाद पेंशन सिर्फ ₹700 मिल रही है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में हाल ही में सेवानिवृत्त शिक्षिका का अंतिम वेतन ₹50,640 होने के बाद पेंशन सिर्फ ₹782 मिल रही है, जो कि वृद्धावस्था पेंशन से भी कम है। जानकारी के अनुसार किसी कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के समय एनपीएस में एक करोड़ रुपए जमा होने पर ही 20 से 25 हजार रुपए मासिक पेंशन बनेगी। वह भी उस समय के शेयर मार्केट पर निर्भर करेगा। इस तरह सरकार ने पेंशन का निजीकरण करते हुए सरकारी कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई एनपीएस के माध्यम से शेयर मार्केट के सट्टा बाजार में लगा दी है। इस पेंशन योजना से 30-35 साल तक देश की सेवा करने वाले कर्मचारियों और देश की रक्षा करने वाले पुलिस व सुरक्षा बल के सिपाहियों को वृद्धावस्था में दर दर भटकने के लिए मजबूर किया जा रहा है। वहीं विधायक, सांसद पांच साल बाद ही पुरानी पेंशन योजना से लाखों रुपए पेंशन, भत्ता और अन्य सुविधाएं ले रहे हैं। ट्वेटा के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान धरना स्थल से ही पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया जाएगाl   ट्वेटा अपनी इस मुहिम से एनपीएस की विसंगतियों और इसकी घातक पेंशन योजना से  आम जनता,  जनप्रतिनिधियों,  शिक्षकों, कर्मचारियों  सभी को अवगत कराएगा और इसके बदले  पुरानी पेंशन योजना लागू करने की  मांग करेगा । एसोसिएशन अपनी इस मुहिम में अपने धरना प्रदर्शन को  सोशल मीडिया उपक्रमों यथा व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब आदि संसाधनों का उपयोग करके अपनी बात सरकार तक पहुंचाएगा।  इस मुहिम की शुरुआत प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगौर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 30 सितंबर  से मंडला ब्लाक से होगी। और चरणबद्ध आंदोलन के रूप में क्रमशः पूरे प्रदेश के ब्लाकों में आयोजित किया जाएगा। ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन ने प्रदेश के समस्त शिक्षक संगठनों व अन्य विभाग के समस्त एनपीएस कर्मचारियों से भी आग्रह किया है कि इस मुहिम में शामिल होकर मांगों को पूर्ण कराने में अपनी सक्रिय भूमिका दर्ज कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here