पंजीबध्द अपराधः- थाना कोतवाली अपराध क्र. 316/2020 धारा 363 भादवि
घटना का विवरण:- मण्डला जिले में नाबालिक बच्चों के गुमने की सूचनाओं पर तत्परता से कार्यवाही कर नाबालिक बच्चों की तलाश करने का अभियान मण्डला पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा माह सितंबर में चलाये जा रहे विशेष अभियान को लेकर जिलास्तर पर सायबर सेल की विशेष टीम का गठन करते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को विशेष टीम का सहयोग लेकर उनके थाना क्षेत्र के गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश के लिये हरसंभव प्रयास करने तथा नाबालिक बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढकर उनके माता पिता के सुपुर्द करने के लिये निर्देशित किया गया हैं ।
इसी तारतम्य में दिनांक 28.09.2020 को पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा गठित विशेष टीम के सहयोग से थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम सींगारपूर से लापता हुई नाबालिक बच्ची को पूणे, महाराष्ट्र से दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । उक्त घटना में दिनांक 17.09.2020 को प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गई थी की प्रार्थी की नाबालिग बहन जिसकी उम्र 17 वर्ष है घर से बिना बताये कही चली गई है और प्रार्थी को संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अप.क्र. 316/2020 धारा 363 भादवि के अंतर्गत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिक बच्ची की तलाश के प्रयास लगातार किये जा रहे थे जिसके फलस्वरुप नाबालिक बच्ची की तलाश के लिये लगाये मुखबिरों से प्राप्त सूचना तथा सायबर सेल मण्डला द्वारा जुटाये गये तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिक बच्ची को पुणे, महाराष्ट्र से ढुंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है । पुलिस द्वारा प्रकरण में दस्तयाब बच्ची के कथन माननीय न्यायालय में करवाने के बाद प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका:– उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक निलेश दोहरे, उनि रश्मि ठाकुर, आरक्षक केशव मरावी, आर. अमित, आर. नंदकिशोर, आर. बुद्धसेन, आर. प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही