ट्रक का ड्रायवर पुलिस हिरासत में, थाना कोतरारोड़ क्षेत्र की घटना …
रायगढ़ थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत नंदेली तिराहा के पास ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, दुर्घटना में बाइक में सवार मां-बेटे अकाल मौत के मुंह में आ गये ।जानकारी के अनुसार ग्राम उर्दना डीपापारा में रहने वाला जयसिंह एक्का (40 वर्ष) मोहल्ले के संतोष महंत की मोटर सायकिल हीरो एच.एफ. डिलक्स CG13UD-1546 को मांग कर सुबह करीब 09.00 बजे अपनी मां सुंदरी एक्का (65 साल) को पीछे बैठकर अपने गृहग्राम गोपालपुर चंद्रपुर जाने के लिए निकला था । सुबह लगभग 09.30 बजे नंदेली तिराहा चौक में ट्रक क्रमांक OD 16D 9793 का चालक पीछे से जयसिंह के बाइक को ठोंकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । दुर्घटना में मौके पर ही बाइक चालक जयसिंह और उसकी मां सुंदरी एक्का फौत हो गये । घटना की सूचना पर थाना प्रभारी कोतरारोड़, यातायात एवं चौकी प्रभारी जूटमिल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को वाहन से पी.एम. हेतु मरर्चुरी भिजवाये । घटना कारित ट्रक के चालक को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है । घटना के संबंध में ट्रक चालक के विरूद्ध अप.क्र. 199/2020 धारा 304(A) IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है .

.