जिले में मिले 10 नए कोरोना पॉजीटिव केस 10 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे अपने घर

जिले में मिले 10 नए कोरोना पॉजीटिव केस

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर की शाम 4 बजे से 13 अक्टूबर की शाम 4 बजे तक 10 नए कोरोना पॉजीटिव केस मिले हैं। जानकारी के अनुसार सरही निवासी 50 वर्षीय पुरूष, ब्लाक बिछिया के ग्राम मटियारी बकरावाह निवासी 25 एवं 30 वर्षीय महिला, ग्राम बिछिया निवासी 56 वर्षीय पुरूष, ग्राम लफरा निवासी 24 वर्षीय महिला, ग्राम बिछिया निवासी 28 वर्षीय पुरूष, ग्राम चंदिया बिछिया निवासी 50 वर्षीय पुरूष, जिला जेल केम्पस निवासी 36 वर्षीय पुरूष, ब्लाक घुघरी ग्राम कण्ड्रा निवासी 34 वर्षीय महिला एवं वार्ड नं.-7 नैनपुर निवासी 20 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सभी संक्रमितों को आईसोलेशन में रखा गया है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनसामान्य से मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का आव्हान किया है।

10 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे अपने घर

               मरीजों के द्वारा कोरोना को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 12 अक्टूबर की शाम 4 बजे से 13 अक्टूबर की शाम 4 बजे तक जिले में 10 कोरोना मरीज कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों में ब्लाक बिछिया के ग्राम जन्तीपुर निवासी 28 एवं 47 वर्षीय महिला, वार्ड नं.-2 नैनपुर निवासी 35 वर्षीय पुरूष, 42 वर्षीय महिला, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड मण्डला निवासी 30 वर्षीय पुरूष, बम्हनी बिनैका रोड मण्डला निवासी 35 वर्षीय पुरूष, ग्राम छोटी खैरी बिनैका तिराहा निवासी 61 एवं 25 वर्षीय पुरूष, ब्लाक मोहगांव के ग्राम खैरी रै. निवासी 45 वर्षीय महिला, ब्लाक बीजाडांडी के ग्राम बीजाडांडी निवासी 23 वर्षीय पुरूष शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here