कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिलेवासियों को दी दुर्गा उत्सव और दशहरा की शुभकामनाएं

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के समस्त नागरिकों को दुर्गा उत्सव त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होने जिले वासियों को नवरात्रा प्रारंभ होने पर घर में सुरक्षित रहते हुए माँ दुर्गा की पूजा अर्चना और आराधना करने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि नवरात्रा और आगामी सभी त्यौहारों में हम सभी को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने सभी को कोरोना से बचने मॉस्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करने को कहा है। श्रीमती सिंह ने जिले की जनता से अपील की है कि दुर्गा उत्सव तथा आने वाले सभी त्यौहारों में सुरक्षित घर में रहते हुए, मॉस्क का उपयोग करने एवं सामाजिक दूरी का पालन करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here