विसर्जन के दौरान चल समारोह आयोजित नहीं होंगे – हर्षिका सिंह

कलेक्टर और एसपी ने किया रावण दहन एवं विसर्जन स्थल का निरीक्षण

कलेक्टर हर्षिका सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आगामी दशहरा त्यौहार के मद्देनजर मुख्यालय में रावण दहन स्थल निर्धारित करने नगर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने रावण दहन के दौरान जरूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने सीएमओ नगरपालिका को मुख्यालय की रावण दहन समितियों से चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अनेक सावधानियां रखने की आवश्यकता है। श्रीमती सिंह ने नावघाट में बनाए जा रहे मूर्ति विसर्जन कुण्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमओ नगरपालिका को विसर्जन स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार का चल समारोह आयोजित नहीं होगा। मूर्तियों को पंडाल से सीधे विसर्जन स्थल लाकर विधि-विधान से उनका विसर्जन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नावघाट एवं संगम घाट में बनाए जा रहे विसर्जन कुंडों में सुरक्षा के इंतजामों के साथ-साथ मूर्तियों का विधि-विधान की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने विसर्जन कुंड स्थलों में लाईटिंग, डस्टबिन, क्रेन तथा अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने विसर्जन स्थलों में पुलिस व्यवस्था तथा बेरीकेटिंग से संबंधित जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूर्तियों के विसर्जन के दौरान होमगार्ड्स के द्वारा रस्से एवं लाईफ जेकेट आदि का इंतजाम सुनिश्चित रखें। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने एसडीएम प्रथम कौशिक को मूर्ति विसर्जन स्थलों पर जरूरी स्टॉफ की ड्यूटी तथा स्थलों की मैपिंग करते हुए दुर्गा उत्सव समितियों से विसर्जन संबंधी चर्चा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम मीना मसराम, एडीशनल एसपी सहित पुलिस एवं प्रशासन के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here