प्रिय भाइयों बहनों और प्यारे बच्चों आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं
जैसा कि हम सभी जानते हैं 2020 को रोना काल के रूप में हमारे सामने आया और ना जाने कितने लोगों को अपना ग्रास बना दिया,,,और हम सभी जानते है ये ये सांस और फेफडों से संबंधित बीमारी है ।
मै ममता मुकेश चौरसिया आ भा आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली की महिला प्रकोष्ठ की मप्र अध्यक्ष आप के माध्यम से लोगों तक अपनी अपील पहुचाना चाहती हूं कि बीमारी को मद्देनजर हम को पटाखे का उपयोग न करे,,, क्योंकि पटाखों से निकलने वाले धुंऐ से फेफडों को नुकसान पहुचेगा,,, जो स्वस्थ्य हो गए है ,,उनको भी नुकसान है क्योंकि उन्हें अभी भी इन्फेक्शन से बचना है।
मेरी इस अपील को जात पात के नजरिया से न देखा जाए बल्कि इस महामारी से हम जिस दौर से गुजरे है उसकों देखते हुये, सभी के हित के लिये है।
कहते है जान है तो जहान है,,,अपनो की सुरक्षा के लिये हम ये कदम जरूर उठाए । जाने कितनो ने अपनो को अपनो को खोया है,,पर अब हम पर्यावरण को सुरक्षित रख कर अपनी औऱ अपने परिवार, अपने शहर को सुरक्षित रख सकते है,क्योंकि दिवाली की खुशियां अपनो के साथ है,,ये खुशियां धमाकों नही खोना है।
ध्यान रखें कोरोना कम हुआ है पर खत्म नहीं हुआ है
ममता मुकेश चौरसिया मंडला