कलेक्टर ने की स्वस्थ, सुरक्षित और पर्यावरण हित में दीवाली मनाने की अपील

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिलेवासियों से इस बार पर्यावरण हित में दीवाली मनाने की अपील की है। उन्होंने जारी अपील में कहा है कि दीवाली में आमजन कम से कम पटाखों का उपयोग करे। अधिक धुंए और ध्वनि पैदा करने वाले पटाखों को ना जलाये। पटाखों की लड़ियाँ एवं अत्यधिक आवाज करने वाले बड़े पटाखों को जलाने से बचे। श्रीमती सिंह ने जिले की जनता को इस बार ग्रीन दीवाली मनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि इस बार दीवाली में कम आवाज एवं कम धुंआ करने वाली सामग्री का उपयोग करें। कलेक्टर ने जिलेवासियों से कहा है कि दीवाली के मद्देनजर शासन और प्रशासन से जारी होने वाले आदेशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा दीवाली के लिए जारी दिशा-निर्देशों का हम सभी को कड़ाई से पालन करना होगा।

श्रीमती सिंह ने जिलेवासियों को दीवाली एवं आगामी त्यौहारों के समय कोरोना से विशेष सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना का संकट अभी खत्म नही हुआ है। हम सभी को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना है। भीड़-भाड़ से बचते हुए मॉस्क का नियमित उपयोग करना है तथा सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करना है। उन्होंने जिलेवासियों से कम से कम पटाखे जलाने, पर्यावरण का संरक्षण करने तथा कोरोना संक्रमण से बचते हुए इस दीवाली को स्वस्थ एवं सुरक्षित तरीके से मनाने का आव्हान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here