भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक डॉ शिवराज शाह ने की ग्रामीणों से मुलाक़ात

भाई बहन नाला – भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक) डॉ शिवराज शाह के मोतीनाला क्षेत्र में सघन जनसंपर्क और दौरा ग्रामीणों से हो रहे हैं लगातार रूबरू अनेक समस्याओं को लेकर के जनता की बात उनके द्वारा सुनी जा रही है और तत्काल अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि जल्द से जल्द समस्या का हल करें और चिंताओं को उसका लाभ मिले कोई भी जनता परेशान ना रहें यह हमारा संकल्प है करके लक्ष्य बनाते हुए डॉ शिवराज शाह शिवा भैया के द्वारा लगातार संपर्क मोतीनाला क्षेत्र के 12 पंचायतों में किया जा रहा है आज इसी दरमियान सुबह लालपुर ग्राम पंचायत के ग्राम किकरावन ग्राम में किसान सम्मान निधी की राशि नहीँ मिलने से लोगों का बड़ी परेशानी का समाना करना पड़ रहा हैं जिससे आज किसानों से विशेष मुलाखात किए 69 किसान हैं जिनका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिकी राशि अभी तक नही मिला हैं जिसके लिए सभी लालपुर ग्राम पंचायत के किसानों में आक्रोश हैं जिसकी समस्याओं से अवगत हुए साथ ही प्रधान मंत्री सड़क नेवसा से फैन के अंदर की स्वीकृति हेतु अधिकारियों से चर्चा किए जिसमें उपस्थित आजा घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लखन लाल बंजारा ,भाजपा मंडल मवई के मंत्री दीपक बंजारा ,मोहर सिंह बंजारा, विशाल मरावी ,सुखदेव मरावी ,हेमराज बंजारा ,तुलसीराम मरावी ,एवं मवई जनपद के जनपद सदस्य कमल सिंह पट्टा और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही

हरीश बिंझिया
मोतीनाला , भाई बहन नाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here