एमपी पुलिस की हुई बदनामी

पैसा हड़पने नोएडा गई थी MP पुलिस साइबर सेल जबलपुर की टीम, 2 सब इंस्पेक्टर और 1 जवान गिरफ्तार सहित 5 गिरफ्तार, एमपी पुलिस की हुई बदनामी

जबलपुर साइबर सेल की करतूतों की वजह से एमपी की बदनामी हुई है। पोंजी स्कीम के आरोपी को बचाने के लिए साइबर सेल की टीम उसके अकाउंट में रखे पैसे को हड़पने गई थी। एमपी पुलिस की साइबर सेल ने नोएडा में कराई प्रदेश की फजीहत

पोंजी स्कीम संचालक से 2 एसआई और 1 कांस्टेबल करने गए थे वसूली
साइबर सेल की टीम उसके खाते में रखे में 58 लाख रुपये हड़पना चाहते थे

पिस्टल लूट के बाद फेल हो गया पूरा प्लान और फंस गई साइबर सेल की टीम पर वसूली के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। पैसों के लालच में जबलपुर साइबर सेल की पुलिस ने पूरे एमपी की फजीहत करवा दी है। पोंजी स्कीम के आरोपी से साइबर सेल के 2 एसआई और 1 कांस्टेबल पैसा हड़पने के लिए दिल्ली गए थे। लेकिन आरोपी ने एक एसआई का नोएडा में पिस्टल छिन लिया। उसके बाद पूरा खेल खराब हो गया है। साथ ही पूरे मामले का खुलासा भी हो गया है। एमपी साइबर सेल की फजीहत हो रही है, दरअसल, पोंडी स्कीम संचालक के सेक्टर-18 स्थित ICICI बैंक में फ्रीज अकाउंट में जमा 58 लाख रुपये एमपी पुलिस की स्टेट साइबर सेल हड़पना चाहती थी। इससे गुस्साए पोंजी स्कीम संचालक के साथियों ने पिस्टल लूट की वारदात की थी। नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस इस मामले में एमपी साइबर क्राइम टीम के सब इंस्पेक्टर राशिद परवेज खान, पंकज साहू और कांस्टेबल आसिफ खान को गिरफ्तार किया है। साथ ही पोंजी स्कीम के संचालक सूर्यभान यादव और शशिकांत यादव को भी गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here