इंटेक वाक का आयोजन

इंटैक् के माध्यम से मंडला जिले की अमूल्य धरोहरों के संरक्षण एवं सूक्ष्म अवलोकन

भारतीय संस्कृति निधि इंटैक् के माध्यम से मंडला जिले की अमूल्य धरोहरों के संरक्षण एवं सूक्ष्म अवलोकन के उद्देश्य इंटेक वाक का कार्यक्रम किया गया जिसमें जिला संयोजक अरुण अग्रवाल के मार्गदर्शन में सदस्यों के द्वारा अनेक धार्मिक पुरातात्विक एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया गया जिसके तहत सर्वप्रथम रपटा घाट में नर्मदा पूजन के पश्चात भ्रमण दल शहर से 20 किलोमीटर दूर सल्फर युक्त जल प्रसिद्ध गरम कुंड का अवलोकन किया गया तथा सदस्यों के द्वारा स्थल के चारों तरफ साफ सफाई एवं इस के रखरखाव के लिए स्थानीय युवाओं से चर्चा की गई तथा बाहर जिले से इस कुंड में स्नान करने आए हुए लोगों से भी इस स्थल के विकास के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए

तत्पश्चात दल ग्राम ब कोरी में स्थित सैकड़ों वर्ष पुरानी प्रसिद्ध नखी माई मंदिर का अवलोकन किया तथा यहां पर भी इस मंदिर की सुरक्षा एवं रखरखाव हेतु स्थानीय ग्राम वासियों से चर्चा की गई तत्पश्चात वन विभाग की टीम की साथ में नवनिर्मित जीवाश्म पार्क धनगांव मैं पाए गए जीवाश्म पादक का अवलोकन करने हेतु आर एफ बीट क्रमांक 134 वा 135 टिकरिया परीक्षेत्र मैं 1 किलोमीटर पैदल चलकर घने जंगल में पहाड़ों से उतर कर जीवाश्म पादप का सूक्ष्म अध्ययन किया ढाई एकड़ में फैले यह जीवाश्म एक धरोहर के रूप में स्थित है जिसकी विकास की अनेक संभावनाएं व्यक्त की गई हैं इसके देखभाल हेतु वन विभाग ने जिम्मेदारी ली है इंटेक् सदस्यों के द्वारा ग्राम वासियों को आमंत्रित कर इसके रखरखाव एवं संरक्षण हेतु पहल किए जाने हेतु चर्चा की गई इंटेक् के द्वारा यह भ्रमण कार्यक्रम निश्चित तौर पर सफल रहा ताकि हम अपनी विरासत की पहचान कर सकें तथा उनका संरक्षण कर सकें

भ्रमण के लौटने के उपरांत सभी सदस्यों के द्वारा कटरा हॉस्पिटल में जाकर क्रिसमस डे के अवसर पर फादर डिसूजा एवं अस्पताल में स्थित चर्च मैं सभी सदस्य शामिल हुए इंटेक वाक के दोरान राजेश क्षत्री, विजय अग्रवाल , प्रशांत श्रीवास्तव हुए शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here