कान्हा नैशनल पार्क के प्राक्रतिक सोंदर्य पर आधारित है यह केलेंडर

देश विदेश में शहस्त्र धारा की फ़ोटो ग्राफी से पहचान बना चुके, मीडिया टुडे ग्रुप के संचालक और मुख्य संपादक कपिल वर्मा के द्वारा हर साल नए साल का थीम आधारित कैलेंडर लॉन्च किया जाता है एक बार फिर कपिल वर्मा ने अपने कैमरे के कमाल से कान्हा नेशनल पार्क की थीम पर की गई फ़ोटो ग्राफी का कैलेंडर लॉन्च किया है जिसका विमोचन मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य डॉक्टर मंत्री प्रभुराम चौधरी और राज्यसभा की सांसद संपतिया उइके के द्वारा मंडला में किया गया इस कैलेंडर की खास बात यह है कि इसमें कान्हा नैशनल पार्क की प्रकृति की खूबसूरती,यहाँ के जीवजंतुओं और हरियाली को बड़े ही सुंदर तरीके से दर्शाया गया है जिसके लिए कपिल वर्मा जाने जाते हैं,नैचर की फोटोग्राफी में किसी भी तरह की आर्टिफिसियल लाइट का उपयोग नहीं किया गया,हर एक फोटो को कैमरे की लाइट और लेंस के समायोजन से इस तरह लिया गया है कि उनके वास्तविक रंग ही उभर कर इनमें दिखाई दे रहे हैं एक बार फिर इस कैलेंडर की चर्चा हो रही है जैसे कि बीते साल केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के द्वारा आदिवासियों की संस्कृति के फोटोशूट का कैलेंडर का विमोचन किया गया था। 2021 के कैलेंडर के विमोचन अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार और प्रभु राम चौधरी का परिवार और राज्यसभा सांसद के परिजन मौजूद रहे जिन्होंने कपिल वर्मा की फोटोग्राफी की प्रशंसा की।बता दें कि मीडिया टुडे ग्रुप तेजी से बढ़ता समूह है जो डाक्यूमेंट्री, शार्ट फ़िल्म, म्यूजिक एल्बम से लेकर अखबार और पत्रिका के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है।





