मीडिया टुडे – समाचार

0 views

बर्ड फ्लू रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले के अधिकारियों की बैठक संपन्न

उपसंचालक कार्यालय में बर्ड फ्लू नियंत्रण के लिए कन्ट्रोल रूम 07642-252554

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महोदय की अध्यक्षता में गोलमेज कक्ष में 12 जनवरी को शाम 5 बजे बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी वनमण्डल पूर्व सामान्य, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, कान्हा टाईगर रिजर्व के पशु चिकित्सा अधिकारी, लेखापाल नगरपालिका, डॉ0 एम0एल0 मेहरा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, डॉ0 आर0एम0 भुरभुदे, डॉ० सरोज वरकडे, डॉ0 सुमित पटेल पशु चिकित्सा विभाग से उपस्थित हुए।

आयोजित बैठक में दिए गए निर्देश

उपसंचालक ने बताया कि बर्ड फ्लू रोकथाम एवं नियंत्रण से संबंधित आयोजित बैठक में बर्ड फ्लू से संबंधित जागरूकता अभियान चलाना, स्वास्थ्य विभाग में Antiviral drug की उपलब्धता सुनिश्चित करना, पीडब्ल्यूडी विभाग में उपलब्ध आवश्यक मशीन जैसे- जेसीबी मशीन एवं अन्य आवश्यक मशीन की विकास खण्डवार उपलब्धता की जानकारी आदि के बारे में निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस विभाग द्वारा आवश्यकता पड़ने पर कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग किये जाने, जिले के Backyard poultry पालने वाले हितग्राहियों की जानकारी एवं निगरानी रखे जाने के बारे में बताया गया। जल संसाधन, वन विभाग, मत्स्य विभाग के कार्य क्षेत्र में आने वाले जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की निगरानी एवं क्षेत्र का चिन्हांकन करने तथा अप्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में विभाग को सूचित करने की जानकारी दी गई। इसी प्रकार कार्यालय उपसंचालक पशु चिकत्सा सेवायें मण्डला में स्थापित कन्ट्रोल रूम 07642-252554, संबंधित सभी विभागों को अपने दायित्वों का निर्वाहन करने निर्देशित किया गया।

बंजर नदी पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण, आवागमन प्रारंभ

               अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (सेतू निर्माण) अनुविभाग मंडला से प्राप्त जानकारी के अनुसार पौंड़ी से पुरवा के बीच स्थित बंजर नदी पुल की रैलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसका मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुल मार्ग पूर्ण रूप से ठीक हो चुका है एवं आवागमन प्रारंभ है।

3 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

               मरीजों के द्वारा कोरोना को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 12 जनवरी की शाम 4 बजे से 13 जनवरी की शाम 4 बजे तक जिले में 3 कोरोना मरीज ने कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं। स्वस्थ होने वालों में ग्राम लिमरूआ निवासी 45 वर्षीय महिला, मवई निवासी 12 वर्षीय बालक एवं ग्राम अमझर पटैल टोला निवासी 60 वर्षीय पुरूष शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीज को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here