बरेला सालीवाड़ा के टोल में मची लूट

नेशनल हाईवे के टोल नाके में हो खुलेआम अबैध वसूली

नेशलन हाईवे तीस जबलपुर मंडला चिल्फी रोड़ पर सालीवाड़ा में बने टोल टैक्स नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा खुलेआम शासन द्वारा तय राशि से दुगनी राशि लोगों से वसूली जा रही वही बरेला में बने टोल टैक्स में आने जाने वाले फोर व्हीलर वाहन से तीस रुपये लेने का प्रावधान है पर इस नाके में साठ रुपये लिया जा रहा है। वही टोल में कार्यरत कर्मचारियों से पूछने में कोई जाबब नही दिया जाता है बल्कि उनके द्वारा कहा जाता है कि रेट बढ़ गया है जबकि नाके में ऐसा कोई आदेश नही लगा हुआ है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जनवरी से सरकार के द्वारा सभी गाड़ियों में FASTag लगाने के आदेश दिए गए थे और साथ ही यह भी आदेश थे कि जिन गाड़ियों FASTag नही लगा हुआ है उन गाड़ियों में FASTag लगाया जाए और वो राशि सबंधित वाहन संचालक से ली जाये वही सरकार के द्वारा अब 15 फरवरी तक टोल प्लाजा से कैश पेमेंट किये जाने की मंजूरी दे दी गई है . 16 फरवरी से सभी टोल प्लाजा मैं FASTag अनिवार्य होगा इसके पहले 1 जनवरी से टोल प्लाजा कैश ना लेने का करने आदेश जारी किया  गया था 16 फरवरी से बगैर फास्टैग  वाले वाहन टोल का जुर्माना देना पड़ेगा।

            पर आज भी सालीवाड़ा टोल में जिन गाड़ियों में FASTag नही लगे होने के कारण जुर्माना के तौर पर डबल राशि वसूल की जा रही और सरकार के आदेशों को अवहेलना करते हुए लोगों से अबैध वसूली की जा रही है वही जब इस बढ़े हुए रेट के बारे में लोगो ने जानना चाहा तो कर्मचारियों द्वारा किसी से कोई बात नही कराई जाती है और न ही टोल संचालक का न.दिया जाता है बल्कि वाहन संचालको से बत्तमीजी करते हुए कहा जाता है कि आपको जहा लगे वहा शिकायत कीजिये पर अभी पूरा भुगतान कीजिये ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here