मौसम के करवट लेने के साथ ही ठंड भी सितम ढाने लगी है, पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार बढ़ रही अत्याधिक ठंड को देखते हुए सोमवार को अखिल भारतीय आदर्श महासभा दिल्ली की महिला प्रकोष्ठ से बम्हनी बंजर की अध्यक्षा श्रीमती अलका स्वतंत्र चौरसिया जी की उपस्थिति में बम्हनी बंजर लेडीज क्लब की सदस्यों और समाजिक महिलाओं के द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।

सोमवार को चौरसिया मोहल्ला वार्ड नंबर 9 में दोपहर 3:00 बजे बम्हनी बंजर में रहने वाले जरूरतमंदों को लेडीज क्लब की सदस्यों व सामाजिक महिलाओं के द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क के किनारे बैठे, नगरपालिका के पीछे व रेलवे स्टेशन में रहने वाले जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया।
कंबल वितरण के मौके पर लेडीज क्लब बम्हनी बंजर अध्यक्ष श्रीमती अलका, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनम व श्रीमती सोमी, सचिव श्रीमती रीना, सह सचिव श्रीमती अर्चना श्रीमती सरिता, कोषाध्यक्ष श्रीमती नेहा, सह कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू व श्रीमती संध्या, डायरेक्टर श्रीमती पूजा व श्रीमती आशा, बम्हनी बंजर की सामाजिक महिलाऐं श्री मति रोशनी, श्रीमती अनामिका, श्रीमती रक्षा, श्रीमती शिल्पी, श्रीमती आकांक्षा, श्रीमती कांति व अन्य उपस्थित रही।