मीडिया टुडे समाचार – मवई

मोतीनाला क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों पर किया गया आन बान शान के साथ ध्वजारोहण

मवई विकास विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत , शासकीय कार्यालयों में किया गया ध्वजारोहण ग्राम पंचायत खलोड़ी में सरपंच देव सिंह धुर्वे सचिव चेतराम साहु उपसरपंच श्रीमती सुमन माहेश्वरी गणमान्य नागरिक गण ने ध्वजारोहण किया इसी प्रकार ग्राम पंचायत चंदगाव में डॉक्टर हीरा उइके सचिव राम भगत सिंह मरावी ग्राम पंचायत लालपुर में सरपंच सम्मल सिंह पन्द्रे सचिव राधेश्याम बंजारा उपसरपँच दशरथ बंजारा बांगरवाड़ी ग्राम पंचायत सरपंच महोदया श्रीमती रमोती मरकाम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें सचिव जय सिंह मरकाम खलोड़ी माध्यमिक शाला में प्रधानाध्यापक घनश्याम पट्टा जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इंद्री ग्राम पंचायत में सरपँच खुदी राम धुर्वे, सचिव घेल सिंह मरावी , मवई कांग्रेस कमेटी मंडलम अध्यक्ष ने अपने कार्यलय में ध्वजारोहण किया कांग्रेस कमेटी ब्लॉक मवई में कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रानू हरदा इमरान, खान ने ध्वजारोहण किया किकरा माल स्कूल में प्रधानाध्यपक किशोर बंजारा लखन सैयाम शिक्षा विभाग बालिका छात्रावास खलोडी में वार्डन कन्याकुमारी मेडम के द्वारा मनोरी ग्राम पंचायत के सरपँच पुरुषोत्तम केराम ने ध्वजारोहण किया मोतीनाला थाना में थाना प्रभारी अम्रत सिंह तिग्गा ,ओर समस्त स्टॉप भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक मरावी ने भी ध्वज रोहण किया साथ ही मोतीनाला क्षेत्र में सभी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया .

वनांचल में बसे छोटे से ग्राम बैगाखेड़ा में पिछले 12 दिनों से चल रहे क्रिकेट मैच का आज 72वे गणतंत्र दिवस के सुववसर पर प्रतियोगिता का समापन

आज फाइनल मुकाबला बागाखेड़ा वर्सेस परसेल के बीच में हुआ जिसमें पहले बैटिंग करते हुए परसेल की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 90 रन बनाए इसके जवाब में बैटिंग करने उतरी बैगा खेड़ा की टीम 48 रन पर ऑल आउट हो गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच थे राजकुमार जिन्होंने 52 रनों का योगदान दिया जिसमें 6 छक्के और एक चौका शामिल था और वही सुभाष के द्वारा काफी अच्छी गेंदबाजी उन्होंने 2.3 ओवर में 3 विकेट झटके शानदर मैच हुआ
आज के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में युवक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री इमरान खान जी वही ग्राम पंचायत परसेल के सरपंच श्री केवल राम मसराम,केसव यादव , मुख्तार खान, सुद्दु धुर्व ,सेल्समैन राजू मरावी,उपसरपंच श्री रत्न सिंह परस्ते और समिति अध्यक्ष लाल सिंह परस्ते, लक्ष्मण मसराम, हनुमान पट्टा ,जीवन दास, बाजारी परतेती,महेश धुर्वे ,रघुनाथ धुर्वे ,अनूप कुशराम ,इंदल मसराम शोभा मसराम ,सोहन कुर्रम,मनोज मरावी, चेतराम मरकाम, धनराज मरकाम सचिव मनोहर तेकाम और सम्मानित गणमान्य नागरिक मौजूद इस क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ
मुख्य कॉमेंटेटर के रूप में सुखराम मसराम और एमपार के भूमिकामें रह नरेश पैनदो बालचरण मसराम की सराहनीय भूमिका रही ।।

हरीश बिंझिया मोतीनाला,भाई बहन नाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here