मीडिया टुडे समाचार – मंडला

जनहित से जुड़े विषयों को प्राथमिकता से निराकृत करें – हर्षिका सिंह

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने पदीय दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करें। कार्यालय में अनावश्यक रूप से प्रकरणों को लंबित न रखें। जनहित से जुड़े विषयों को प्राथमिकता से निराकृत करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का समय सीमा में सकारात्मक रूप से निराकरण किया जाए। प्रकरणों को एल-1, एल-2 स्तर में ही निराकृत करने की कोशिश की जाए। उन्होंने कहा कि एल-3 एवं एल-4 स्तर पर पहुंच चुके प्रकरणों में अगले 3 दिवस में कार्यवाही करते हुए संबंधित को अवगत् कराना सुनिश्चित करें। एसडीएम भी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की मॉनिटरिंग करें। एल-1 स्तर पर कार्यवाही नहीं होने पर यदि शिकायत अगले स्तर पर जाती है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्राकृतिक प्रकोप के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर नियमानुसार राहत् दिलाई जाए। सीमांकन, नामांतरण एवं अविवादित बंटवारा के प्रकरणों पर समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि भूमि आवंटन के बिना कोई भी शासकीय भवन न बनाए जाएं। शासकीय भवनों की सूची प्राप्त कर रिकार्ड दुरूस्त किए जाएं। 7 फरवरी को उचित मूल्य दुकान स्तर पर अन्न उत्सव मनाया जाए। खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की दैनिक जानकारी भेजी जाए। शेष बचे लोगों को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में गिरदावरी, वनभूमि पट्टा, जनसुनवाई के प्रकरण तथा कान्हा के होटल एवं रिसोर्ट के कचरा प्रबंधन आदि के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य पूरी गंभीरता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए। तहसीलदार एवं एसडीएम इस कार्य की सतत् मॉनिटरिंग करें। मतदान केन्द्रों की मैपिंग एक सप्ताह में पूर्ण करें। उन्होंने बलरेवल मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को निर्देशित किया कि प्रदर्शन के आधार पर राजस्व अधिकारियों की मासिक ग्रेडिंग की जाए।

आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही के लिए थाना स्तर पर बैठक करें

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपराधिक तत्वों तथा विभिन्न प्रकार के माफियाओं पर कार्यवाही करने के लिए थाना स्तर पर बैठकों का आयोजन कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने अतिक्रमण को भी नियमानुसार हटाने के निर्देश दिए।

स्वामित्व योजना की ग्रामसभाओं में सहभागिता करें एसडीएम

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि 9 से 11 फरवरी के मध्य स्वामित्व योजना के संबंध में आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में एसडीएम सहित समस्त अधिकारी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को स्वामित्व योजना से होने वाले लाभों के संबंध में अवगत कराया जाए। स्वामित्व योजना के संबंध में राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं कोटवारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। उन्होंने एसडीएम को स्वामित्व योजना की ग्रामसभाओं के लिए विकासखंड स्तर के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

15 फरवरी तक बकाया राजस्व वसूली करें

               बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी राजस्व वसूली पर ध्यान दें। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा बड़े बकायादारों से बकाया वसूली पर विशेष ध्यान दें। 15 फरवरी तक बकाया राजस्व की वसूली का लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के बकाया राशि की वसूली में भी राजस्व अमला सहयोग करें। उन्होंने वसूली के लक्ष्य पूर्ति के लिए कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए।

पटवारियों ने कितने आदेश का पालन किया ?

               सीमांकन, नामांतरण एवं भू-अर्जन आदि के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने तहसीलदारों से पटवारी तथा राजस्व निरीक्षक द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पटवारियों द्वारा समय सीमा में कार्य नहीं किए जाने के कारण आवेदक अन्य योजनाओं के लाभ से भी वंचित होता है, जो स्वीकार योग्य नहीं है। कलेक्टर ने तहसीलदारों से पूछा कि पिछले 6 माह में कितने आदेश जारी किए गए हैं और पटवारियों द्वारा कितने आदेशों का पालन करते हुए वांछित कार्यवाही की गई है ? उन्होंने इस संबंध में तहसीलदारों को समीक्षा कर 30 जनवरी की शाम तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

समय सीमा में पूर्ण करें फ्रंटलाईन वर्कस का वैक्सीनेशन

समीक्षा बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने दिए निर्देश

स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि फ्रंट लाईन वर्कर्स को समय सीमा में कोरोना वैक्सीन लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। वैक्सीनेशन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम, समस्त एसडीएम, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त बीएमओ तथा महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी सम्मिलित हुए।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसे विशेषज्ञों द्वारा जांचा और परखा गया है। यह वैक्सीन चिकित्सकों को भी लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सभी फ्रंट लाईन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 20 केन्द्र खोले गए हैं। वैक्सीनेशन के लिए केन्द्रवार सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, बीएमओ तथा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुए वैक्सीनेशन के कार्य को समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस तथा नगरीय निकाय के अधिकारी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाना है जिसके लिए संबंधित अधिकारी जानकारी उपलब्ध कराएं। तैयार की गई सूची में यदि किसी का नाम छूट गया है तो उसकी भी ऑनलाईन एन्ट्री सुनिश्चित करें। इस संबंध में तकनीकि मार्गदर्शन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सहयोग लिया जा सकता है।

शत प्रतिशत बच्चों को पिलाएं पोलियो की दवा

               बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत् 31 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाई जाए। सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। जो बच्चे किसी कारणवश अन्य स्थानों पर गए हैं अथवा जा रहे हैं उनको भी पोलियो दवा पिलाए जाने के संबंध में समुचित कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने कहा कि आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रत्येक बच्चों के मूवमेंट पर नजर रखी जाए।

अर्बन पखवाड़ा आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को दिलाएं योजनाओं का लाभ

कलेक्टर ने की नगरीय निकायों द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा

नगरीय निकायों द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया सभी नगरीय निकायों में अर्बन पखवाड़ा संचालित कर हितग्राहियों को पात्रतानुसार शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। प्रत्येक परिवार, प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी एकत्र करें तथा विश्लेषण करें कि वह परिवार अथवा व्यक्ति शासन की किन-किन योजनाओं से लाभ लेने की पात्रता रखता है। यदि उसे अब तक लाभ नहीं मिला है तो पखवाड़े के दौरान उसे नियमानुसार लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास आरके कुर्वेती सहित नगर पालिका अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित रहे।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि जनसामान्य से जुड़े विषयों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकृत किया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि पेंशन की पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को निर्धारित समयावधि में पेंशन प्रदान की जाए। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समय सीमा में जारी किए जाएं। लोकसेवा केन्द्र से समन्वय कर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति खाद्यान्न से वंचित न रहे। स्वच्छता अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि व्यवसायिक क्षेत्रों में जुड़वा कूड़ेदान रखें। लोगों को गाड़ियों में ही कचरा डालने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि राजस्व संकलन के लिए सभी निकायों में शिविर आयोजित किए जाएं। लोगों को नियमित टेक्स अदा करने की समझाईश दें। नगरीय क्षेत्र के युवाओं के लिए व्यवसायिक एवं कौशल प्रशिक्षण आयोजित करें। दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी कराएं तथा उनका यूडीआईडी बनवाएं। यदि किसी दिव्यांगजन को उपकरणों की आवश्यकता है तो उसकी जानकारी संबंधित विभाग को दी जाए। कलेक्टर ने स्वच्छताकर्मियों के वैक्सीनेशन के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 31 जनवरी को होने वाले पल्सपोलियो अभियान के संबंध में कचरा गाड़ियों से अलाउंस कराया जाए। बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहने तथा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में समुचित कार्यवाही नहीं करने पर कलेक्टर हर्षिका सिंह ने नगर पंचायत बम्हनी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कारण बताओ जारी करने के निर्देश दिए।

गीले कचरे से बनाएं जैविक खाद

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि गीले तथा सूखे कचरे का पृथक-पृथक संकलन एवं निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। गीले कचरे के प्रसंस्करण के लिए आवश्यकतानुसार नाडेपिट बनाए जाएं। गीले कचरे से जैविक खाद बनाकर निकाय की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने इस संबंध में 15 फरवरी तक कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि नगर को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता अभियान को जन अभियान बनाना आवश्यक है। उन्होंने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के माध्यम से अपील जारी करवाने की भी बात कही।

जनसहयोग से प्राप्त करें पुस्तकें

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि प्रत्येक नगरीय निकायों में पुस्तकालय संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि ’ज्ञान-दान’ के नाम से जनसामान्य को प्रेरित करते हुए जनसहयोग से पुस्तकें प्राप्त करें। उन्होंने 15 दिवस में पुस्तकालय की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय की तर्ज पर प्रत्येक नगरीय निकायों में आनंदम संचालित किया जाए।

31 जनवरी 2021 को नौनिहार पीयेंगे पोलियो की दवा

31 जनवरी 2021 को पोलियो रविवार है जिसमें 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दो बूद जिंदगी की पिलाई जावेगी यह कार्यकम 31 जनवरी से 03 फरवरी 2021 तक तीन दिन चलेगा। ए टाइप के बूथ में एक दिन उपस्थित रहकर दवा पिलाई जावेगी। बी,सी और मोबाइल टीम घर-घर जाकर दवा पिलायेंगे तथा मकानों में पी और कास की मार्किंग की जावेगी। मोबाइल टीम ईट भट्टा, आउटरीच एरिया, हाई रिस्क एरिया में भ्रमण कर दवा पिलाई जावेगी। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के माध्यम से होगा। जिसमें आशा कार्यकर्ता के माध्यम से बच्चों को दवा पिलाई जावेगी। जिले एवं विकासखण्ड स्तर से समीक्षा होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने बताया कि इस बार पल्स पोलियो कार्यक्रम रजत जयंती के रूप में मनाया जावेगा। शासन का लक्ष्य है कि 0-5 वर्ष के सभी बच्चे पोलियो की दवा पीयें। एक भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित ना रहे। भारत को पोलियो मुक्त देश बनाना है। पल्स पोलियो कार्यक्रम का एक ही चक्र चलेगा।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाये गये कोरोना वैक्सीन

महिला एवं बाल विकास विभाग मण्डला अंतर्गत सभी विकासखण्डो में पर्यवेक्षक, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को कोविड वेक्सीन लगाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बिछिया परियोजना में कुल 394, पर्यवेक्षक/आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका, नैनपुर परियोजना में कुल 374, निवास परियोजना में कुल 74, बीजाडाण्डी परियोजना में कुल 156, मवई परियोजना में कुल 33, मोहगांव परियोजना में कुल 51, नारायणगंज परियोजना में कुल 12, घुघरी परियोजना में कुल 118, मण्डला परियोजना में कुल 58 कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कोरोना वैक्सीन लगाए गए। महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मण्डला द्वारा कुल 1270 वैक्सीन लगवाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here