चंडीगढ़ में पूर्णिमा ने जीता स्वर्ण पदक

0 views

पूर्णिमा रजक ने जीता स्वर्ण पदक

सीनियर नेशनल चंडीगढ़ में जीता स्वर्ण पदक

कोच माया रजक ने बताया कि वूशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 25 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित 29 वी सीनियर नेशनल वूशु स्पर्धा का शुभारंभ पंजाब के खेल मंत्री राणा सिंग सोढ़ी , भूपेंद्र सिंह बाजवा, सुहेल अहमद आदि की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ था, स्पर्धा में सम्पूर्ण भारत की 39 इकाइयों के 1155 खिलाडीयो व अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
जिले की पूर्णिमा रजक मध्यप्रदेश वूशु दल के 42 खिलाड़ियों साथ अपने कोच मनोज गुप्ता व सारिका गुप्ता के मार्गदर्शन में हिस्सा लिया.
नेशनल मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूर्णिमा ने स्वर्ण पदक जीता। वही मध्य प्रदेश ने ग्रुप इवेंट में सिल्वर पदक प्राप्त किया, मध्य प्रदेश की टीम ने 13 गोल्ड, 15 सिल्वर, 8 ब्रॉन्ज मेडल कोच मनोज गुप्ता व सारिका मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में जीतकर विजेता की ट्रॉफी हासिल की, सर्विसेज कंट्रोल बोर्ड ने विजेता होने का गौरव पाया
पूर्णिमा रजक पहले अनेक नेशनल में अपना जोरदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक प्राप्त किये है, यह पूर्णिमा का नेशनल मे 16वां गोल्ड मैडल है। पूर्णिमा तीन इंडिया कैम्प में हिस्सा ले चुकी हैं
मध्यप्रदेश की टीम से नेतृत्व करते हुए नेशनल में पहले पंद्रह गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी हैं।

मध्यप्रदेश वूशु संघ के तत्वाधान में जबलपुर के भंवरलाल र्पाक में विगत 28 से 29 दिसंबर तक आयोजित सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक प्राप्त कर मध्यप्रदेश की टीम में अपनी जगह बनाई ,पूर्णिमा अमित शुक्ला, रविन्द्र ठाकुर शैलेश दुबे, गिरिश चंदानी, समीर बाजपेयी,दिग्विजय सिंह, रूपेश ईरानी, समीर बाजपेयी, अरूण दुबे, किशोर रजक एवं सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here