मीडिया टुडे समाचार – घुघरी

जनजातीय कल्याण केंद्र महाकौशल के तत्वाधान में 3 मार्च से घुघरी विकासखण्ड में निःशुल्क विशाल नेत्र शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत पाटन से

डॉ. पवन स्थापक जबलपुर एवं उनकी कुशल नेत्र विशेषज्ञ की टीम द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के आयोजन के सम्बंध की बैठक में घुघरी विकास खण्ड शिविर संयोजक नीरज मरकाम ने विभागों से सामाजिक सेवा कार्य में सहयोग करने की बात कही। इस आयोजन के जिला शिविर संयोजक शैलेश मिश्रा है। बैठक में जनपद पंचायत घुघरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय श्रीवास्तव विकासखण्ड घुघरी के सरपंच ,सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता स्वस्थ विभाग ANM आदि उपस्थित रहे।
3 मार्च ग्राम पंचायत पाटन ,4 मार्च ग्राम पंचायत भैसवाहि, 5 मार्च को ग्राम पंचायत सुरेहली, 8 मार्च ग्राम पंचायत बम्हनी में होना है। आप सभी शिविर में जांच हेतु अपना आधार कार्ड साथ मे लेकर सुबह 11 बजे से पंजीयन करवा कर जांच करवाएं ग्राम पंचायत भवन में ही आपकी जांच डॉक्टरों की टीम द्वारा की जायेगी।

पाइप लाइन सुधार हेतु संयुक्त बैठक

घुघरी – ग्राम पंचायत बनेहरी विकासखंड घुघरी में लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की सुधार हेतु जिला पंचायत सदस्य मरकाम के द्वारा तत्काल कलेकटर को सूचना देकर वहां पर जांच करने का निर्देश दिया गया जिसमें आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री ए के जोशी उपयंत्री कुमारी सुमित्रा वीके एवं लोक कल्याण विभाग के सहायक यंत्री श्री द्विवेदी जी एवं सरपंच ग्राम पंचायत बनेहरी सचिव ग्रामवासियों की उपस्थिति में पाइप लाइन सुधार हेतु संयुक्त बैठक की गई जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा नाली खुदाई कार्य देने हेतु सहमति व्यक्त की गई तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विकासखंड मंडला द्वारा पाइप लाइन बदलने का प्रकरण तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर ग्राम पंचायत को प्रदाय की गई ग्राम पंचायत वार राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण असमर्थता व्यक्त की गई ग्राम पंचायत में राशि उपलब्ध होने के पश्चात पाइप लाइन बदलने कार्य संभव होगा तत्कालिक व्यवस्था हेतु ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन सुधार करे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here