सांसद कप 2021 प्रारंभ : केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अंतर्राज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का शुभारंभ किया। इस सांसद कप के शुभारंभ के अवसर पर राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, कलेक्टर हर्शिका सिंह, एसपी यशपाल सिंह राजपूत, भीष्म द्विवेदी, खेल एसोसिएशन के विभिन्न स्तर के पदाधिकारी, जिला खेल अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, अनुराग चौरसिया, जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि, खिलाड़ी तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

सांसद कप के प्रारंभ के अवसर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने टूर्नामेंट का परंपरागत पूजा के साथ शुभारंभ किया। इसके पश्चात् सभी अतिथियों से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। अंतर्राज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 18 मार्च तक किया जा रहा है। टूर्नामेंट का प्रथम पुरूस्कार 1 लाख 1 हजार तथा द्वितीय पुरूस्कार 51 हजार रूपए है। उद्घाटन मैच जबलपुर एवं भोपाल की टीम के बीच खेला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here