मीडिया टुडे समाचार : मंडला

खाद्य लाइसेंस एवं पंजीयन हेतु शिविर 9 मार्च को

9 मार्च 2021 जिला मंडला में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य लाइसेंस एवं पंजीयन बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन नगर पालिका मंडला में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जा रहा है। शिविर में एमपी ऑनलाइन प्रतिनिधियों की सहायता से खाद्य व्यवसायियों के लाइसेंस पंजीयन हेतु आवेदन प्राप्त कर मौके पर ही जारी कर प्रदान किये जायेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना जैन ने बताया कि खाद्य कारोबार कर्ताओं को जागरूक कर उनके लायसेंस तथा पंजीयन की कार्यवाही के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिले में 2 कोरोना केस मिले

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मार्च 2021 की शाम 4 बजे से 7 मार्च 2021 की शाम 4 बजे तक 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जानकारी के अनुसार स्टार्लिग लॉज मरारटोला मोचा सेक्शन किसली बिछिया निवासी 35 वर्षीय पुरूष एवं वार्ड नंबर-4 बम्हनी निवासी 30 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित को आईसोलेशन में रखा गया है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जनसामान्य से मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का आव्हान किया है।

1 कोरोना मरीज स्वस्थ हुआ

               मरीजों के द्वारा कोरोना को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 6 मार्च की शाम 4 बजे से 7 मार्च की शाम 4 बजे तक जिले में 1 कोरोना मरीज ने कोरोना को हराकर अपने घर लौटा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीज को कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई।

आर्थिक सहायता स्वीकृत

               पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी मंडला द्वारा मृतक के परिजनों को कुल 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम बबैहा निवासी चंदन परते की ग्राम बबैहा में स्थित गरम पानी कुण्ड में नहाते समय पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंडला द्वारा मृतक के निकटतम वारसान के रूप में आवेदिका मृतक की माँ गोमती बाई को कुल 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित के बैंक खाते में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आज होगा 2636 लोगों का कोविड टीकाकरण

               8 मार्च को जिले के 26 केन्द्रों के माध्यम से 2636 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। इसी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जीएनएमटीसी तथा घुघरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हेल्थकेयर वर्कर्स को द्वितीय चरण का टीका लगाया जाएगा। जिले में कोविड वैक्सीनेशन के सत्र की सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

               इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने बताया कि 8 मार्च को पूरे जिले में 26 स्थानों के मतदान केंद्र अनुसार टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाना है, जिसमें मण्डला शहरी में जीएनएमटी स्टेडियम के पीछे, बिनैका मतदान केंद्र क्रमांक 222, 223 एवं 224 के क्रमशः 88, 127 एवं 81 कुल 296 व्यक्तियों को टीकाकृत किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी में भंवरदा मतदान केंद्र 142 के 123, लिमरूआ मतदान केंद्र 138 के 40, लिमरूआ मतदान केंद्र 139 के 129, बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नयगंवा रैयत मतदान केंद्र 151 के 178, नवसा मतदान केंद्र 154 के 168, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी के मतदान केंद्र बरगंदा 38 के 85, चरगांव 36 के 123, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के मतदान केंद्र के मड़फामाल 261 के 79, मुराता रैयत 262 के 87, सलैया 260 के 133 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार मोहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुंगवानी रैयत मतदान केंद्र 304 के 143, पंछीपानी 305 के 72, पातादेही 306 के 100, नैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मतदान केंद्र झिलवानी 54 के 87, निवारी 55 के 111, निवारी 56 के 141, नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मतदान केंद्र चमरवाह 93 के 107, खैरी 91 के 69, मोहगांव उर्फ पदमी 92 के 125, निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मतदान केंद्र बिसनपुरा 161 के 57, कुसमी 160 से 61, थामनगांव 162 से 122 सहित जिले में 2636 लोगों को एक दिवस में टीकाकृत किया जायेगा। इसी के साथ-साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जीएनएमटीसी तथा घुघरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ केयर वर्कर के द्वितीय डोज के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा।

                              उक्त टीकाकरण सत्र स्थल पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति कोविड या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से रजिस्टेªशन कराकर टीकाकरण कराने हेतु आ सकते हैं। यदि रजिस्ट्रेशन नही है, तो भी आईडी आधार कार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी, पार्सपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस साथ में लाकर भी टीकाकरण सत्र स्थल पर तत्काल रजिस्टेªशन करा सकते हैं।    

कोविन या आरोग्य सेतु ऐप्प में कराया जा सकता है कोविड वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन

कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 8 मार्च से 13 मार्च तक की मतदान केंद्रवार टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए आने के पूर्व जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक या जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है एवं किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है, वे कोविन या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराने हेतु आ सकते हैं। यदि रजिस्ट्रेशन नही है, तो भी आधार कार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी, पार्सपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस साथ में लाकर भी टीकाकरण सत्र स्थल पर तत्काल रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here