मीडिया टुडे समाचार : मवई

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की उपलक्ष्य में मवई विकास खँड की ग्राम पंचायत खलोड़ी में किया गया सम्मानित

ग्राम पंचायत में अंतराष्ट्रीय महिला शसक्तीकरण महिलाओं को समानित किया गया हैं आज महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मवई जनपद के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि कमल सिंह पट्टा, मवई भांजपा के मंडल अध्यक्ष दीपक मरावी ,ग्राम पंचायत के सरपँच देव सिंह धुर्वे , घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जिला भांजपा के संयोजक लखन लाल बंजारा ,उपसरपंच ग्राम पंचायत खलोड़ी श्रीमती सुमन माहेश्वरी , समानित किया गया जिसमें ग्राम पँचायत सचिव चेतराम साहू , महिला स्वास्थ कार्यकर्ता श्री मति सुलेखा कुशरो ,anm खलोडी , ब्रशपति सैयाम खलोड़ी anm, आंगन बॉडी कार्यकर्ता , श्रीमती गोदावरी राय ,सिलोचना बाई , आशा कार्यकर्ता लालिमा बंजारा,हेल्थ से रानू भांडे, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती कुँवरिया बाई यादव , वार्ड पंच तहसीलदार यादव ,श्रीमती दुर्गा बंजारा , हरीश बिंझिया, रमेश यादव ,फागु धुव्रे, गणेश दास माहेश्वरी , सभी ग्रामीण जन की उपस्थिति दर्ज रही जिसमें मंडल अध्यक्ष ने अपनी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सभी को महिलाओं के विषय पर सम्बोधित किया, इसके साथ ही भांजपा के घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ के संयोजक लखन लाल बंजारा ने भी सभी को संबोधित किया ।।

शिक्षा समीति के नेतृत्व मे ग्रामीण महिलाओं ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

इस वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पे दूर दराज की ग्रामीण महिलाओं ने मवई विकास खंड के मुड़ियारिचका गांव मे हर्षोल्लास के साथ अपने अंदाज मे महिला दिवस मनाया प्रयास शिक्षा समीति समाज सेवी संस्थान की अध्यक्ष उत्तरा परवार का ग्राम मे प्रवेश करने पर ग्रामीण महिलाओं ने अपने अंदाज मे कलश रैली एवं वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत करते हुए सभा स्थल तक पहुंचे सर्वप्रथम भारत माता के तैलीय चित्र पे पुष्पवन्दन माल्यार्पण एवं तिलक वंदन कर महिलाओं ने पूजन अर्चन किया इस कार्यक्रम मे 20 गांवो से 1000 महिलाओं की उपस्थिति रही विभिन्न दूर दराज के गांवों से पहुंची महिला नर्तक दलों ने अपने ग्रामीण अंदाज के साथ पारंपरिक वेशभूषा मे मनमोहक एवं शिक्षा प्रद संदेश देने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोह लिया जिसमे ग्राम सारस डोली से रजनी मरावी एवं साथी ग्राम कुम्हा से जानकी एवं साथी ग्राम हर्रा टोला से रोशनी धुर्वे एवं मुड़ियारिचका से अर्चना पन्द्रे इनके नेतृत्व मे शैला लोक नृत्य रीना कर्मा एवं नशा मुक्ति से संबंधित नाटक आदि की प्रस्तुति देकर संदेश दिया गया बीच बीच मे महिलाओं के द्वारा संदेश प्रद नारे लगाकर महिलाओं मे ऊर्जा भरने का काम भी हो रहा था जैसे नारी शक्ति जिंदाबाद ; नारी के सहयोग बिना हर बदलाव अधूरा है ।आधी दुनिया नारी है जमीन पे दावेदारी है जैसे नारे लग रहे थे ।कार्यक्रम मुड़िया रिचका की सरपंच इंद्रा धुर्वे की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ।तथा मुख्यअथिति शिक्षा समिती की अध्यक्ष उत्तरा परवार रहीं एवं जिला पंचायत सदस्य सावित्री धूमकेती की भी उपस्थिति रही ।इन अथितियों के द्वारा भी महिलाओं को अपने उद्बोधन के द्वारा सशक्तिकरण एवं नशामुक्त समाज निर्माण एवं सामाजिक कुरूतियों के प्रति जागरूक किया गया ।शिक्षिका श्री मति मीना सोनवानी जी के द्वारा सफल मंच संचालन किया गया ।साथ ही इसमे प्रतीक्षा धुर्वे भी शामिल रहीं ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुड़िया रिचका ग्राम की एक व्रद्ध महिला रोशनी बाई की अहम भूमिका रही इन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे रात दिन मेहनत किया बता दें ।कि रोशनी बाई प्रयास शिक्षा समीति के संगठन से जुड़ी हैं ।इस कार्यक्रम की एक अच्छी बात यह भी रही कि इसमे संगठन से जुड़े पुरुष वर्ग की अच्छी खासी उपस्थिति रही ।महिलाओं का कार्यक्रम सुचारू ढंग से चलता रहे ।इसलिए ग्रामीण पुरषों के द्वारा महिलाओं की बैठक व्यवस्था से लेकर चाय पानी नाश्ता एवं सभी महिलाओं को भोजन की व्यवस्था करने मे पुरुष वर्गों का सराहनीय योगदान रहा ।जिनमे ग्राम के सरपंच पति (भूतपूर्व सैनिक) श्री धुर्वे जी ग्राम दूबा से रोहित कुमार ग्राम ओरई से शिवजीत कुमार परसा टोला से हेमकरन बहराटोला से प्यारेलाल ग्राम के शिक्षक अशोक चौधरी शिक्षा समिति से अंकित परवार एवं अशोक परवार एवं आस पास के गांवों से आये लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।

पूर्व विधायक ने किया मोतिनाला का भ्रमण

भाई बहन नाला – पूर्व विधायक शिवराज शाह का मोतीनाला छेत्र का औचक निरीक्षण दौरा जिसमे गाँवो में मुख्य रूप से मोतीनाला ग्राम पंचायत सरपँच चेन सिंह मरावी का तबियत का हाल चाल जानने पहुँचे ओर विभिन ग्रामों का दौरा किया जिसमें ,खलोड़ी ग्राम पंचायत के सरपँच देव सिंह ,उपसरपंच श्रीमती सुमन माहेश्वरी , ओर भांजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट किया और विभिन्न विकास कार्य की हाल चाल जाना जिसमें मुख्य रूप से अन्य पँचायत में कई प्रकार के निर्माण कार्य मे अवरुद्ध हो रहे कठिनाईयों को हल करने का अस्वाशन दिया साथ मे वन ग्रामों में विकास कार्य मे वन विभाग का परमीशन नही मिलना ये महत्वपूर्ण बात पर अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आदेश करने को कहा गया ,इन ग्रामो का दौरा किया मंगली ,मुरकुटा, भीमडोंगरी, खलोड़ी, भाई बहन नाला, मोतीनाला, किकरावन ग्राम , लालपुर पँचायत के पोषक ग्राम , आज दौरा कार्यक्रम में उनके साथ मे स्थानीय जनप्रतिनिधि रहे जिसमें मुख्य मंडल अध्यक्ष दीपक मरावी , घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जिला संयोजक लखन लाल बंजारा, खलोड़ी ग्राम पंचायत के सरपँच देव सिंह धुर्वे , उपसरपंच श्री मति सुमन माहेश्वरी , मोतीनाला ,के ओर मुरकुटा से भांजपा के स्थानीय वरिष्ठ जनप्रतिनिधि कीर्तन झारिया , उत्तम राय ,राजकुमार भांडे, जय राम धुर्वे , आशीष साहू ,ओर ग्रामीणों जनो से मुलाखात जाना साथ ही विभिन समस्याओं को तुरंत निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया ।।

युवम किक्रेट क्लब का आयोजन

भाई बहन नाला – 10 दिवस से चल रहा था ये किक्रेट मैच युवम किक्रेट क्लब मैच का (टिकराटोला )में फाइनल मैच का समापन हैं जिसमें मुख्य अतिथि का आगमन हो गया मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिवराज शाह आगमन हो गया फाइनल मैच टिकरा टोला , टिकराटोला बफरजोन के बीच मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शिवराज शाह शिवा भैया पूर्व विधायक , भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री उमेश ठाकुर मंडला मवई भांजपा के मंडल अध्यक्ष दीपक मरावी ,कार्यक्रम के अध्यक्ष ता , सरपँच ग्राम पंचायत लालपुर सम्मल सिंह पन्द्रे , विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य कमल सिंह पट्टा , घुमक्ड अर्ध घुमक्कड़ जिला संयोजक युवम क्लब समिति के अध्यक्ष लखन लाल बंजारा ,ग्राम पंचायत सरपँच खलोड़ी , देव सिंह धुर्वे, खलोड़ी उपसरपंच श्रीमती सुमन माहेश्वरी ,भांजपा महामंत्री दीपक बंजारा, मुन्ना लाल मरकाम भांजपा महामंत्री ,भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता रतन पड़वार ,हलकारी दास , तारेंद्र बंजारा, भारत बंजारा ,सुनील शिवहरे, हेम राज बंजारा ,अनिल यादव , सुदेश बंजारा, लवकेश बंजारा, रबी बंजारा, नसीब मरावी , तारेंद्र मरावी, विसगल सिंह , शंकर बंजारा ,सुदेश बंजारा ,सजंय पट्टा ,हलकारी दास ,आयोजक खेल समिति के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सचिव ,कोषः अध्यक्ष और समिति के सदस्य जन टिकराटोला बफर जोन ओर ग्रामीण टिकराटोला के बीच मे खेला गया मैच में विजयी हुए टिकराटोला बफर जोन टीम ने 179 का लक्ष्य बनाया था टिकराटोला ग्रामीण को जीतने के लिए उसके जवाब में 60 रन बना पाई प्रथम विजेता घोषित बफरजोन टिकराटोला रहा 10000 दस हजार द्वतीय इनाम टिकरा टोला ग्रामीण 5000 हजार रुपये रहा ।।

आगामी चुनाव को लेकर मवई कांग्रेस की तैयारी तेज, मूलचंद बने सोढा मंडलम अध्यक्ष

मवई-मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ के निर्देशन में मवई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सेक्टर स्तर में बैठको का आयोजन किया जा रहा ही इसी तारतम्य 10 मार्च बुधवार को मवई कांग्रेस द्वारा सोढा सेक्टर की बैठक ग्राम अतरिया में आयोजित की जिसमे मुख्य रूप से तीन पंचायत का मंडलम गठन एवम आगामी चुनाव को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाई गई बैठक में चर्चा की गई साथ ही मंडलम समिति का गठन किया गया
जिसमें सर्व सम्मति से मंडलम अध्यक्ष मूलचंद मरावी को नियुक्त किया गया साथ ही उपाध्यक्ष राम गोयल को नियुक्त किया गया इसके उपरांत ग्रामीण युवकों ने कांग्रेस की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की युवकों में
रोघुट से मूलचंद मरावी , मनसुख धुर्वे, गणेश धुर्वे, हल्कू आर्मो, अतरिया से चेतन मरावी खद्देवरी से मंगल सिंह , मर ता से सुक्कल सिंह, तेजलाल पेखवार, धुबनी से मनोज मोंगरे, सोढा से संजय मरकाम, सलैया से तुलसी नेताम ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति रही:-
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मवई संतोष रानू हरदहा, मण्डलम अध्यक्ष शषिकांत साहू, बोधूसिंह मरावी, संजय भलावी, पहाडी सिंह मरकाम, चन्द्रभान मरावी, कमलसिंह परस्ते, मंगलसिंह वाटिया, कोसुमदास मोंगरे, हफीज खान, जोसेफ, प्रेमसिंह मरावी, तुलसीराम बघेल, तेजलाल पैखवार एवं अन्य सैंकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here