बेराजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये शासकीय आई0टी0आई0 परिसर मंडला में शासकीय आई0टी0आई मंडला एवं जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा संयक्त रूप से 24 मार्च को रोजगार मेला सह कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें पॉच प्रतिष्ठित कम्पनियॉ एवं जिला व्यापार उद्योग केन्द्र मंडला द्वारा स्थानीय क्ष़ेत्र में 96 बेरोजगार उम्मीदवारों का पंजीयन कराया गया। जिसमें प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा 52 बेरोजगार युवक-युुवतियों का प्रारंभिक चयन करते हुये ऑफर लेटर वितरित किये गये। जिला व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा स्थानीय नियोजक के माध्यम से 21 उम्मीदवारों को आफर लेटर वितरित कियेे गये। उक्त आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुये किया गया।