कोरोना संकट के प्रति आमजन को संवेदनशील बनाने एवं जागरूक करने के लिए संकल्प अभियान के तहत प्रातः 11 बजे तथा सायं 7 बजे सायरन बजाकर मॉस्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दिया गया।
अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित अन्य राजस्व तथा पुलिस के अधिकारियों ने सुबह 11 बजे बैगा-बैगी चौक तथा सायं 7 बजे रेडक्रॉस में मौजूद रहकर उक्त संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मेरा मॉस्क-मेरी सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को मॉस्क भी वितरित किए गए। साथ ही समझाईश दी गई कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मॉस्क ही एक अचूक उपाय है। सभी से अपेक्षा है कि मॉस्क लगाएं। मॉस्क लगाने में किसी तरह की लापरवाही कोरोना संक्रमण फैलने का कारण बनेगी। जिले के अन्य स्थानों पर भी संकल्प अभियान का आयोजन किया गया एवं आमजन को मॉस्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। बिना मॉस्क लगाए घूमने वाले लोगों के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही करते हुए उन्हें भविष्य में सचेत रहने की समझाईश दी गई।