उद्यमिता जागरूकता शिविर संपन्न

               एम.एस.एम.ई. मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नेशनल एस.सी., एस.टी.-हब योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के तत्वावधान में नाबार्ड कन्सलटेंसी सर्विसेस द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों, स्वरोजगारियों एवं सेवाप्रदाताओं के लिये एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र रसैयादोना मंडला में किया गया जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के नव उद्यमियों, स्वरोजगारियों एवं सेवाप्रदाताओं को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एवं हैंड होल्डिंग सपोर्ट हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य आईटीआई आरएस वरकड़े एवं नाबार्ड प्रबंधक अभिषेक वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अनिल दुबे सहायक प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र एवं टी.आर. गुर्दे ने स्वरोजगार संबंधित शासन द्वारा संचालित योजनाओं में लाभ लेने हेतु पात्रता, प्रक्रिया की जानकारी दी। एस.एल. वरकड़े प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग एवं एस.के अड़मे आदिम जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा विभागीय जनकल्याणकारी रोजगारोन्मुखी योजनाओं से अवगत कराते हुये सफल उद्यमियों के प्रयासों व कठिनाईयों व उनके समाधान के संबंध में जानकारी दी। श्री प्रकाश कसेर अपर जिला सत्र न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय मंडला ने प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क विधिक सेवाओं कानूनी सरंक्षण प्रावधानों संबधी जानकारी प्रदान की। उमंग स्वास्थ्य केन्द्र काउसंलर हेमंत चन्द्रौल ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओं, आयुष्मान भारत योजना सहित पोषण के महत्व, मादक पदार्थों के दुष्परिणाम व इनसे बचाव संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की। नाबार्ड कन्सलटेंसी प्रशिक्षण संयोजक पंकज चौरसिया ने उद्यमियों को संवहनीय आजीविका से आत्मनिर्भरता, व्यवसाय में जोखिम प्रबंधन व सफल उद्यमी के गुण संबधी विषयों पर सहभागी चर्चा की गई। वैशाली कामडे टी.ई.ओ. ने व्यवसाय में बाजार का महत्व, मांग या आपूर्ति, प्रतिस्पर्धा, सेवाओं की गुणवत्ता व आगामी योजना संबधी विषयों पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here