मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान जिले के एनआईसी कक्ष में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्री चौहान ने मीडिया से संवाद के दौरान कहा कि कोरोना महामारी को हराने मीडिया के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने विभिन्न जिलों के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता के नवाचारों की चर्चा की एवं सराहना की। मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि कोरोना को हराने समाज के प्रत्येक वर्ग के सहयोग की आवश्यकता है। मीडिया निचले स्तर तक कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का प्रचार-प्रसार तथा जनजागरूकता का प्रभावी कार्य कर सकती है।
श्री चौहान ने मैं कोरोना वॉलेंटियर अभियान की चर्चा करते हुए इसके सदस्यों के माध्यम से किए जाने वाले जागरूकता एवं सहयोगात्मक कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश भर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने Mask शब्द का नया अर्थ बताते हुए कहा कि ’’मेरा आपका सुरक्षा कवच’’। मॉस्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन ही कोरोना से बचाव का प्राथमिक सुरक्षा कवच है।