कोरोना अपडेट : मंडला

जिले में 66 कोरोना केस मिले

9 अप्रैल 2021 की शाम 4 बजे से 10 अप्रैल 2021 की शाम 4 बजे तक 66 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। संक्रमित को आईसोलेशन में रखा गया है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जनसामान्य से मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का आव्हान किया है।

10 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

                मरीजों के द्वारा कोरोना को हराकर स्वस्थ होने एवं घर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 9 अप्रैल की शाम 4 बजे से 10 अप्रैल की शाम 4 बजे तक जिले में 10 कोरोना मरीजों ने कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं जिनमें ग्राम देवदरा 52 वर्षीय महिला, ग्राम केहरपुर निवासी 63 वर्षीय पुरूष, कमपोस्ट कॉलोनी बड़ी खैरी निवासी 38 वर्षीय महिला, हनुमान जी वार्ड महाराजपुर निवासी 27 वर्षीय पुरूष, ग्राम पदमी निवासी 30 वर्षीय पुरूष, ग्राम राजीव कालोनी निवासी 31 वर्षीय पुरूष, ब्लॉक घुघरी ग्राम धनवाही सलवाह 28 वर्षीय पुरूष, ग्राम बाजारवार्ड निवासी 35 वर्षीय पुरूष, ब्लॉक बीजाडांडी ग्राम मूसाखोह निवासी 38 वर्षीय पुरूष, सन्याल स्कूल के पास राजेंद्र प्रसाद वार्ड मण्डला निवासी 40 वर्षीय महिला शामिल है, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझाईश दी गई।

आज लगाए गए 1048 कोविड टीके

सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आम जनता को एक मार्च 2021 से कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जिले में 17 टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र हितग्राहियों को 10 अप्रैल को शाम 4 बजे तक कुल 1048 टीके लगाए गए।

कोविड-19 या एम्बूलेंस से संबंधित सहायता के लिए नंबर जारी

                कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जानकारी हेतु राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 104 तथा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07642-251225 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार ब्लॉक या जिले में यदि कोई कोविड-19 मरीज गंभीर है तो उसे 108 एंबुलेंस सहायता एवं कोविड-19 संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इन 07642-251225, 9926331714 तथा 9516870310 नंबरों पर तत्काल कॉल कर सकतें हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here