मीडिया टुडे समाचार : सिंगारपुर

0 views

पूर्व सरपंच जमुना प्रसाद भगत का निधन

सिंगारपुर:- मोहगाँव थाना अंतर्गत ग्राम चाबी झंडा टोला निवासी जमुना प्रसाद भगत का 52 वर्ष की उम्र में बीमारी के चलते 14 अप्रैल शाम को आकस्मिक निधन हो गया। उसके अंतिम संस्कार 15 अप्रैल को झंडा टोला चाबी स्थित मुक्तिधाम में किया गया है। वह ग्राम पंचायत चाबी के भूतपूर्व सरपंच रह चुके हैं। आप विकासखंड मोहगाँव शिक्षा अधिकारी आर एस भगत के छोटे भाई थे। उसके निधन पर परिवार सहित पूरे ग्राम में शोक की लहर छाया हुआ है। अंतिम संस्कार में ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों के सभी वर्गों के नागरिक गण उपस्थित होकर दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना कर शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

कार्यालय ग्राम पंचायत मलवाथर में कोरोना वैक्सीन शिविर संपन्न

सिंगारपुर:- जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत कार्यालय ग्राम पंचायत मलवाथर में दिनांक 15 अप्रैल 2021 को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मलवाथर प्रधान राधे शाह मरावी, सचिव धीरज धनंजय , पटवारी याकूब, स्वास्थ्य विभाग से लता बैरागी, आशा नामदेव, सुश्री पार्वती नंदा, क्रांति मरावी, निर्मला परते, गीता तेकाम, रामप्यारी मरावी ग्राम के वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र मरावी सहित समस्त ग्राम वासियों की विशेष सहयोग से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शिविर संपन्न कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here