किल कोरोना अभियान 2 के अंतर्गत 896439 व्यक्तियों की जांच की गई

       किल कोरोना अभियान 2 के अंतर्गत जिले में फीवर स्क्रीनिंग के तहत आशा कार्यकर्ता एएनएम एमपीडब्ल्यू एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर व्यक्तियों को सर्दी खांसी बुखार बदन दर्द सर दर्द गले में खराश सांस लेने में तकलीफ की जानकारी ली जा रही है संभावित मरीजों को आवश्यकता अनुसार दवाइयों का वितरण या कोविड कमांड सेंटर पर रेफर भी किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री नाथ सिंह ने बताया कि अब तक दलों द्वारा कुल 15216 घरों एवं कुल 896439 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है सर्वे के दौरान संभावित मरीजों की कोरोना की जांच कराई जा रही है एवं आवश्यकता अनुसार उन्हें होम आइसोलेट या संस्थागत भर्ती भी कराया जा रहा है एवं मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी है

         जिले में फैले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किल कोरोना अभियान द्वितीय चरण में दिनांक 22 अप्रैल 2021 से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्रित की जा रही है। उन्हें स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश एवं सावधानियां बरतने की जानकारी प्रदान की जा रही है। एवं दवाओं के वितरण का कार्य भी किया जा रहा है। लोगों की स्क्रीनिंग एवं जांच में पॉजिटिव पाये गए मरीजों को जांच एवं परामर्श भी दिया जा रहा है। कल दिनांक 3 मई 2021 को कुल 337 टीमों ने स्क्रीनिंग का कार्य किया हर टीम को टेंपरेचर पता करने के लिए थर्मल गन दी गई है टीम द्वारा सभी का टेंपरेचर नापा जा रहा है, सर्दी जुखाम की जानकारी ली जा रही है, एवं रजिस्टर में एंट्री की जा रही है, संदिग्ध मरीज  एवं पॉजिटिव मरीज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई जा रही है एवं आवश्यकता अनुसार उन्हें उच्च संस्थाओं में रेफर भी किया जा रहा है। कल दिनांक 3 मई 2021 को 337 टीमों द्वारा 15216 घरों मैं 896439 व्यक्तियों की जांच की गई, सर्दी, जुखाम, एवं बुखार वाले मरीज कुल 117 चिन्हित किए गए जिसमें बम्हनी 29 बीजाडाडी में 26 बिछिया में 6, घुघरी 2, मोहगांव 0 एवं मंडला शहरी क्षेत्र में 26 और निवास 0 तथा मवई 11 नैनपुर 17 लोगों का चिन्हाकन किया गया।  अब तक कुल 194449 घरों का सर्वे किया जा चुका है। कुल 896439 लोगों की जांच की जा चुकी हैै। अब तक फीवर क्लीनिक में 549 लोगों को रेफर किया गया, जिसमें 231 लोगों की जांच आरऐटी के द्वारा की गई, जिसमें से कोविड-19 पॉजिटिव 40 लोग चिन्हित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here