जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत BSW के छात्र हेमकरन भावरे ” में हूँ कोरोना वालेंटियांर, अभियान के अंतर्गत ,जनपद पंचायत नैनपुर के समस्त ग्रामो में जाकर कोरोना,जैसी महामारी के बीच लोगो को जागरूकता के साथ बचाव (सावधानी) का सुझाव दिया जा रहा है।लोगो को जागरूक करने के लिए नियमित मास्क बाते जा रहे है,दीवाल लेखन किया जा रहा है,घर घर संपर्क किया जा रहा है ,ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि से लगातार कोरोना पर चर्चा की जा रही है।आज भी ग्राम कोहका में ग्राम वासी से मिलकर ग्राम में सभी लोगो से हालचाल, स्वास्थ्य पूछा गया,कोरोना से बचने हेतु मास्क का उपयोग, लगतार साबुन से हाथ धोना,पर चर्चा की गई।
