युवक ने लिखा मुख्यमंत्री के नाम पत्र … आखिर क्यों ?

प्रति,

     श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय,

      मध्यप्रदेश शासन, भोपाल।

विषय – महामारी से मरने  वाले लोगों की मौत के आकड़ो की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाने विषयक ।

 महोदय,

           इस समय जब महामारी ने पूरे देश को अपनी गिरफ्त में ले रखा है उस समय इस महामारी से मरने वाले लोगो के लिए आपके द्वारा शुरू की गई योजना उनके परिवार के लिए एक संजीवनी का काम करेगी लेकिन आपको  मंडला जिले की नैनपुर की स्थिति से अवगत करवाते हुए कहना चाहता हूं कि मंडला में जनसंपर्क विभाग जो मौत के आंकड़े बता रहा है वो कुल मौतों से बहुत कम है तथा इसकी वजह से उन परिवारों को लाभ नही मिल पायेगा जिनके परिवार के सदस्यों की मौत हुई थी पिछले दिनों नैनपुर के बी एम ओ डॉ सुरेंद्र वरकड़े और मेरा बात करने का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमे उनके द्वारा साफ कहा गया कि 35 मौत तो नैनपुर के कोविड केअर सेंटर में हुई है बाकी जो मौत घर में हुई तथा मरीज को बाहर ले जाते समय हुई वो अलग अतः आप से निवेदन है कि मौत के आंकड़ों की जांच के लिए एक स्पेशल टीम बनाने की कृपा करें इस मामले में कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नही है अंतिम संस्कार करने वाली एजेंसी नगर पालिका भी आंकड़े नही बता रही है जिसकी खबर हमारे द्वारा प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से दिखाई गई है अब न ही स्वास्थ विभाग न ही अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर इन सभी लोगो के द्वारा मौत के आंकड़े तथा अपनी नाकामी  छुपाने के लिए लोगो को गलत मृत्य प्रमाण पत्र जारी किया गया है जिसकी भी जांच होनी चाहिए तथा दोषी पाए जाने पर इन लोगो पे भी करवाई होनी चाहिए  अतः आपसे निवेदन है कि जांच टीम बनाकर पुनः मौत के आंकड़े सामने लाये तथा जिन लोगो ने इस महामारी में अपनों को खोया है उनको न्याय मिल सके और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी गयी योजना का लाभ भी मिल सके 

धन्यवाद ।                                             

प्रार्थी : शशांक चौरसिया ,नैनपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here