भावामाल पंचायत भ्रमण कर कोविड वैक्सीनेशन के लिए किया गया प्रेरित

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बिछिया क्षेत्र के अंतर्गत भावामाल ग्राम पंचायत का दौरा कर स्थानीय लोगों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, अतिरिक्त सीईओ श्री मरावी, ईईआरईएस मनोज धुर्वे, संबंधित अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए समझाईश दी। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन पूर्णतः सुरक्षित है एवं कोरोना से बचने का कारगर उपाय है। श्रीमती सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा कर कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में उनकी भ्रांतियों के बारे में पूछा एवं निराकरण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजन कोविड वैक्सीनेशन कराएं, जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत भावामाल में कोविड वैक्सीनेशन के लिए सत्र आयोजित किया जाएगा।

कलेक्टर ने सरपंच सहित स्थानीय लोगों से गांव की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीडीएस वितरण, पोषण आहार वितरण, बिजली, पेयजल के संबंध में पूछा। ग्रामीणों ने नहर की ग्रेवाल संबंधी मांग रखी। श्रीमती सिंह ने स्थानीय लोगों से केसीसी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव के पात्र लोगों को किसान क्रेडिट का लाभ अनिवार्य रूप से दिलाएं। उन्होंने किसानों के साथ खाद, बीज की उपलब्धता संबंधी चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित दर पर ही खाद, बीज वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here