जिले से राज्यसभा सांसद श्रीमती उईके ने किया संवाद
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण की प्रदेश स्तरीय समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने जिलेवार संक्रमण के आकड़ों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में संक्रमण दर लगातार नीचे जा रही है। कोरोना संक्रमण को कम करने में जनप्रतिनिधियों, संकट प्रबंधन समिति के सदस्य, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का प्रमुख योगदान है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है। हम सभी को कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी रखना होगा। इसी प्रकार तीसरी लहर के मद्देनजर कोरोना से बचाव के अनुकूल व्यवहार का भी सख्ती से पालन करना होगा। श्री चौहान ने कहा कि संक्रमण को पूरी तरीके से खत्म करने लगातार टेस्टिंग कराएं। उन्होंने संक्रमण पर निगरानी रखने लगातार कोविड टेस्टिंग को महत्वपूर्ण बताया। मुख्यमंत्री ने आइसोलेशन, कांटेक्ट ट्रेसिंग, किल कोरोना अभियान तथा टेस्टिंग को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे जरूरी बताया। श्री चौहान ने कहा कि दूरस्थ स्थानों पर भी जाकर कोरोना टेस्टिंग करें। यदि कोई पोजिटिव व्यक्ति मिलता है तो उसे तत्काल आइसोलेशन में रखें तथा उसके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की जांच कर दवाईयां दें। इसी प्रकार किल कोरोना अभियान के माध्यम से घर-घर स्वास्थ्य जांच तथा दवाइयां वितरण सुनिश्चित कराएं। श्री चौहान ने निर्देशित किया कि जांच किट, दवाइयां कथा कोरोना के इलाज के लिए ऑक्सीजन सहित जरूरी उपकरण पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित रखें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि अपने स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान अभियान चलाएं। इसी प्रकार कोविड वेक्सिनेशन को अधिक से अधिक सुनिश्चित करने के लिए अनेक प्रकार के जागरूकता नवाचार करें। श्री चौहान ने कहा कि स्थानीय भाषा में गीत, संगीत एवं नारों के माध्यम से लोगों को कोविड वेक्सिनेशन के सकारात्मक पक्षों की जानकारी दें। इसी प्रकार लोगों में वेक्सिनेशन के लिए विश्वास जगाकर भ्रांतियों को दूर करें। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों से वीसी के माध्यम से संवाद भी किया और कोरोना संक्रमण से लड़ने उनके महत्वपूर्ण सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, नगर पालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह, एडीएम मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे एवं संबंधित उपस्थित थे।
राज्यसभा सांसद ने किया संवाद
जिले के एनआईसी कक्ष से राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से संवाद किया। श्रीमती उईके ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश भर में कोरोना नियंत्रण के लिए बनाई गई कारगर रणनीति के लिए श्री चौहान की प्रशंसा की। इसी प्रकार उन्होंने जिले में कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने जिले में कोविड केयर अस्पताल तथा मंडला में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के बारे में भी बताया। श्रीमती उईके ने मुख्यमंत्री से नैनपुर में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की मांग की। इस दौरान विधायक मंडला श्री देवसिंह सैयाम ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान से संवाद कर कोविड संक्रमण से बचने और कारगर नियंत्रण के लिए अपने सुझाव दिए।