जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय नईदिल्ली स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षक पुरूष्कार 2021 हेतु ऑनलाईन आवेदन हेतु पात्रता नामांकन एवं चयन प्रक्रिया मापदण्ड आदि के विस्तृत निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रसारित किये गये हैं। पत्रानुसार भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाईट www.mhrd.gov.in पर 30 जून 2021 तक शिक्षकों से व्यक्तिशः सीधे ऑनलाईन नामांकन स्वीकार किये जायेंगे जिसमें आवेदक शिक्षक उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य से सम्बंधित अभिलेख की गई गतिविधियां, मैदानी भ्रमण, किये गये कार्य के फोटोग्राफ्स, ऑडियो, वीडियो आदि ऑनलाईन अपलोड करने होंगे।
नामांकनकर्ता शिक्षक द्वारा ऑनलाईन अंकित तथ्यों, सूचनाओं, अभिलेखों का भौतिक सत्यापन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा समिति गठित कर अनिवार्यतः कराया जाये। नामांकनकर्ता शिक्षक द्वारा अपलोड की गई जानकारी एवं कोई भी अभिलेख, पत्र गलत पाया जाता है तो शिक्षक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी। इन आवेदनों की स्कूटनी जिला चयन समिति द्वारा नामांकन के मापदण्ड नियमानुसार किया जायेगा। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी माखनसिंह सिन्द्राम द्वारा समस्त शासकीय, स्थानीय निकाय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्डरी विद्यालयों में कार्यरत जिले के अधिक से अधिक शिक्षकों को ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन करने हेतु अनुरोध किया गया है।