मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर0सी0 वार्ष्णेय के निर्देशन में एवं प्रकाश कसेर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला के कुशल मार्गदर्शन में ब्लड बैंको में खून की कमी के कारण जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त नहीं मिल पाने की परिस्थितियों पर विचार करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय मंडला द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर मण्डला में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश, अपर जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ एवं उपस्थित मेडिकल टीम द्वारा माँ सरस्वति पूजन व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
उक्त रक्तदान शिविर में न्यायाधीश दम्पत्ती विशाल शर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश एवं प्रकाश कसेर अपर जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कविता कसेर ने रक्त दान किया। न्यायाधीशगणों में निरंजन कुमार पांचाल प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, किशोर कुमार निनामा पंचम अपर जिला न्यायाधीश, भावना गोमे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, न्यायिक मजिस्टेªट राहुल डोंगरे, निखिल सिंघई, राहुल नामदेव ने रक्तदान किया। इसी क्रम में रामेश्वर झारिया अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, नरेन्द्र सिंगौर उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ, थानेश्वर तेकाम अधि0, शुभांक पटेल अधि0, आदित्य पटेल अधि0, धनश्याम वर्मन अधि0, स्वप्निल गढ़ेवाल आदि ने रक्तदान किया।
न्यायिक कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैरालीगल वालेंटियर्स श्री अनुराग चौरसिया, श्री शिवशंकर बघेल, श्री विकास चन्द्रौल, श्री भरत कुमार मरकाम, श्री योगेश कुमार, श्री अतुल दीढ़े, श्री अनुराग पटेल, श्री अनिल मरकाम, श्री स्वप्निल गढ़ेवाल, श्री संचय बरमैया, श्री शरद चकृवर्ति, श्री बसंत पटेल, श्री अमल राय, श्री सिद्धार्थ चौरसिया, श्रीमती सावित्री पन्द्रों, श्री नीरज ताम्रकार, श्रीमती ज्योति मार्को, श्री सुनील चन्द्रौल, श्रीमती उर्मिला कुशवाहा, श्री शशिकुमार प्रजापति, श्री सुलभ अग्रवाल, श्री ओमप्रकाश जंघेला, श्री मनीश कुमार मिश्रा, श्री सुरेश पंचेश्वर, श्री रामदयाल बरकड़े, श्री गणेश नंदा, श्री पन्ना लाल पटेल, श्री संदीप सोनकेशरी, विरेन्द्र बनवाले इस प्रकार कुल 44 युनिट रक्तदान किया एवं रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया। श्री प्रकाश कसेर अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला ने आमजनों को रक्तदान के लिए जागरूक करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा म0प्र0 में ब्लड बैंकों में रक्त की कर्मी को दृष्टिगत रखते किया गया ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके। उन्होंने रक्तदान की आवश्यकता के संबंध में बताते हुए लोगों से अनुरोध किया कि वे स्वयं एवं अपने निकट संबंधियों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करे ताकि आवश्यकता होने पर किसी भी मरीज को रक्त उपलब्ध हो सके।