सिंगारपुर मंडला: मंडला जिले के सभी ब्लॉकों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस कोविड-19 की वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया है जो 30 जून 2021 तक किया जाना है। इस महा अभियान में विकासखंड मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। टीकाकरण महा अभियान 28 जून 2021 दिन सोमवार को सेक्टर ग्राम पंचायत सिंगारपुर कार्यालय में टीकाकरण शिविर लगाकर 55 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया। जिसमें लक्ष्य को पूर्ण करते हुए प्रथम व द्वितीय डोज सहित कुल 55 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। लगभग 40-45 लोगों को टीकाकरण केंद्र से वापस होना पड़ा। क्योंकि वैक्सीन ना होने के कारण इन लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाया। पुनः 30 जून 2021 दिन बुधवार को शिविर में आकर वैक्सीन लगवायेगे। वैक्सीन लगवाने में महिला व युवा वर्गों में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार 21 जून से 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का महा अभियान जिले भर में चलाया जा रहा है। सभी से अपील है कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद कोविड-19 अनुकूल व्यवहार अपनाएं और मार्क्स लगाएं, 2 गज की दूरी बनाएं, ज्यादा भीड़ -भाड में न रहें, हाथों को साबुन से धोएं, तभी हम सभी कोरोना आक्रमण से बचा जा सकेंगे। शासन प्रशासन का सहयोग करने में आयें। सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी समाजसेवियों संगठनों से अपील की जाती है कि लोगों को समझा- बुझाकर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने में सहयोग करें।
इस टीकाकरण महा अभियान में सरपंच श्रीमती पुष्पा परते, सचिव गोपाल सिंह धुर्वे, रोजगार सहायक सुरेश कुमार विश्वकर्मा, समाजसेवी हीरा सिंह उइके, सुभाष कुमार बैरागी, सुनील कुमार दुबे व गंगा काकडे ए एन एम, दिलीप जंघेला एमपीडब्ल्यू, अनीता दिल्हारे सी एच ओ, नीलम मरावी ए एन एम, मीना पाठक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राजकुमारी यादव आंगनवाड़ी सहायिका सहित ग्राम के समाजसेवियों के द्वारा लगातार वैक्सीनेशन कराने में सहयोग प्रदान कर रहे है।
सिंगारपुर-मंडला से हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट