राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2020 की आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई 2021 को सम्पूर्ण देश में किया जाना है। इसी तारतम्य में जिला मण्डला में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर0सी0 वार्ष्णेय के निर्देशन में एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रकाश कसेर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, विद्युत प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण प्रकरण, भरण-पोषण, चैक बाउन्स, श्रम, राजस्व (जिला न्यायालय एवं मान0 उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरण) पारिवारिक वैवाहिक मामले न्यायालय के प्रकरणों के साथ-साथ, भू-अर्जन, बैंक, नगरपालिका, बी0एस0एन0एल0, श्रम विभाग, विद्युत विभाग के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
उक्त नेशनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में 30 जून को शाम 4 बजे न्यायालयों में लंबित मोटर दुर्घटना दावा अधि0 के प्रकरणों को चिन्हित किये जाने हेतु माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला की अध्यक्षता में बीमा कंपनी के प्रबंधक एवं अधिवक्तागणों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। मान0 जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, के विश्राम कक्ष में न्यायिक अधिकारियों सहित बीमा कंपनी के अधिवक्तागणों, की प्रीसिटिंग बैठकें दिनांक 01/07/2021 से लगातार 09/07/2021 तक आयोजित की जानी है, जिसमें नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों को चिन्हित किये जाने हेतु आपस में चर्चायें की जाकर अधिक से अधिक प्रकरणों को पूर्व से ही चिन्हित कर उसमें नोटिस जारी कराया जाकर पक्षकारगणों को बुलाया जाने हेतु निर्देशित किया है, जिससे अधिक से अधिक प्रकरणों को उक्त नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत कराया जा सके।