प्रभारी मंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक सहित की विभिन्न विभागों की समीक्षा
मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए उन्हें शासन स्तर पर भेजने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के भवन विहीन स्कूलों की जानकारी तत्काल बनाकर इनका प्रस्ताव शासन को भेजें। इसी प्रकार जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शीघ्र कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा भी शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास जारी है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से कोविड संकट के दौरान ऑनलाईन शिक्षा, किए गए नवाचार, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, क्विज प्रतियोगिता, ई-विद्यालय सहित महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत् प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दें। उन्हें निःशुल्क एवं नियमित रूप से खाद्यान्न उपलब्ध कराएं। इसी संबंध में पात्रता पर्ची सहित अन्य कार्यों को पूर्ण कर पात्र को लाभ दें।
बैठक में मनरेगा, बैगा जनजाति विकास, महिला बाल विकास तथा खाद्य विभाग की भी समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार करें। इसी प्रकार आवश्यक राशि के लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजें। उन्होंने पंचायत में आवास, सड़कें तथा बिजली सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के किसानों को कृषि अभियांत्रिकी का लाभ देने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में पूरक पोषण आहार वितरण, कुपोषण की स्थिति तथा बाल कल्याण योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र हुए बच्चों को मंच से हितलाभ वितरित किए। इसी प्रकार जिले में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किशोरी जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने वनाधिकार पट्टों के वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि बैगा जनजाति सहित सभी जनजातियों को सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधित विभाग समन्वय से कार्य करें। उन्होंने वनाधिकार पट्टा वितरण की ब्लॉकवार समीक्षा भी की। श्री सिंह ने कहा कि पट्टाधारकों को शासन की अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करें तथा मैदानी अमला भी सतत् निरीक्षण कर योजनाओं को क्रियान्वित करें। श्री सिंह ने प्रत्येक पात्र बैगा परिवारों को शासन के नियमानुसार 1000 रूपए की सहायता राशि अनिवार्य रूप से प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के लाभ से वंचित लोगों का सर्वे करें, उन्हें चिन्हित करें तथा उन्हें लाभ दें। प्रभारी मंत्री ने बैठक में स्व-सहायता समूह के कार्यों की समीक्षा भी की।
जिला योजना समिति की बैठक में राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने जिले के प्रभारी मंत्री को धन्यवाद देते हुए जिले के विकास में सभी जनप्रतिनिधियों का सकारात्मक सहयोग मिलने का विश्वास जताया। उन्होंने बैठक में राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह की जन्मस्थली का जीर्णोद्धार तथा जबलपुर मार्ग हाईवे तिराहा चौंक का नाम रानी दुर्गावती के नामकरण करने का प्रस्ताव रखा। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बैठक में विभिन्न विभागों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, विधायक बिछिया नारायण पट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, एडीएम मीना मसराम, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, श्री भीष्म द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि प्रफुल मिश्रा एवं जयदत्त झा, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि तथा संबंधित उपस्थित थे। बैठक में विधायक बिछिया नारायण पट्टा ने शिक्षकों की कमी को पूरा करने जल्द कार्यवाही करने की मांग की। विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले ने भवन विहीन स्कूल, शिक्षकांे के रिक्त पद, पीडीएस वितरण आदि मुद्दों पर अपनी बात रखी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने कम समय में तैयार होने वाली फसलों के बीज उपलब्ध कराने, ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सुविधा तथा जल संकट से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी।